Sudarshan Today
rajgarh

राजगढ़ में पहली बार आर्म रेसलिंग में सिल्वर मैडल लाएं राजेश वर्मा

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़।भोपाल में हुई राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में राजगढ़ के पास स्थित करेड़ी गांव के राजेश वर्मा ने सिल्वर मेडल जीता वा जून में होने वाली राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ। पहली बार राजगढ़ जिले का प्रतिनिधत्व कर राजेश वर्मा ने सिल्वर मैडल जीत कर साबित कर दिया की राजगढ़ जिले में हुनर की कमी नहीं है।राजेश वर्मा एक दिव्यांग अंतराष्ट्रीय मॉडल है और इसके साथ में वो स्टेट पैरा एथलीट प्लेयर है और आर्म रेसलिंग में उन्होंने पहली बार राजगढ़ जिले का प्रतिनिधत्व करके सिल्वर मेडल विजेता बने।राजेश का कहना है कि वो हमेशा अपने जिले का और प्रदेश का प्रतिनिधत्व राज्यस्तर वा राष्ट्रीय स्तर पर करते है और विजय होते है ऐसे ही कड़ी मेहनत करके वो अंतराष्ट्रीय स्तर भारत का झंडा लहराना चाहते हैं परंतु कही ना कही उनकी आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से वो अंतराष्ट्रीय स्तर पर नही पहूंच पा रहे उनका कहना है की अगर राजगढ़ जिले में कोई उनको स्पॉन्सरशिप देते है तो वो जरूर कामयाबी हासिल करेंगे।राजेश के घर लोटने पर परिवार वालों ने बधाई दी वा मिठाई बांट कर खुशी जाहिर की।

Related posts

कलेक्टर ने किया विभिन्‍न शालाओं का भ्रमण।

Ravi Sahu

मतदाता सूची का हुआ अंतिम प्रकाशन।

Ravi Sahu

निष्ठावान कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी है हर मोर्चे पर डटकर खड़ा रहता है,,मंत्री नारायण सिंह पंवार 

Ravi Sahu

खरले नाले में आज उतरेगी तो पोकलेन मशीन।

Ravi Sahu

बालिका को प्रताड़ित करने वाले माता-पिता सहित नौ लोगों पर मामला पंजीबद्ध। बालिका के साथ मारपिट, सहित खरीद फरोख्त की धाराओं में हुई एफआईआर-

Ravi Sahu

कालीपीठ पुलिस ने एक स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment