Sudarshan Today
rajgarh

निष्ठावान कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी है हर मोर्चे पर डटकर खड़ा रहता है,,मंत्री नारायण सिंह पंवार 

बांरवा शक्ति केंद्र की बैठक में कार्यकर्ताओं को मंत्री नारायण सिंह पवार ने बूत जीतने का दिया मंत्र,,

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़/ब्यावरा।पीपलहेला मंडल के शक्ति केंद्र बांरवा के गांव तालोडी के बूत स्टार समिति के पंच परमेश्वर त्रिदेव और बूत अध्यक्षों की बैठक लेने मध्य प्रदेश सरकार के लोकप्रिय मंत्री श्री नारायण सिंह पवार पहुंचे जहां शक्ति केंद्र के एवं किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल गुर्जर भाजपा कार्यकर्ता राजू यादव एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्याअर्पण किया बूत पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री श्री नारायण सिंह जी पवार का स्वागत किया गया।मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री श्री नारायण सिंह पवार में शक्ति केंद्र के सभी पंच परमेश्वर और त्रिदेव का परिचय प्राप्त कर अपने संबोधन में कहा कि बूत समिति की टीम ही चुनाव जीतने की महत्वपूर्ण कड़ी है हमारी मतदान केंद्र की टीम अगर मजबूत होगी कम पर लग जाएगी कौन व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने वाला है कौन व्यक्ति डूलमुल रवैया अपना रहा है।इन सभी बातों का कार्यकर्ता ध्यान रखें भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कमल का फूल है कार्यकर्ता ही चुनाव जीतता है सब कुछ भूलकर बस एक बात याद रखें कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है।कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ जिले के लिए क्या किया है एक बात तो पूछ लेना अगर तुम्हारे गांव में आता है दिग्विजय सिंह ने सिर्फ जातिवाद की राजनीति की है 10 साल के दिग्विजय सिंह के शासनकाल में मध्य प्रदेश की क्या हालत थी हर गांव का व्यक्ति जानता है मध्य प्रदेश बीमारू राज्य था 24 घंटे लाइट कहते-पाते नहीं थे सड़कों पर गड्ढे थे गांव की सारी जमीन पट्टे के रूप में वितरण कर दी गई थी। कृपया की कम दिग्विजय सिंह सरकार का आपस में लड़ाई करवाओ और राजनीति करो हिंदू समाज के बारे में रोज अनर्गलाल बातें करना दिग्विजय सिंह का काम है। खुद मुख्यमंत्री रहेगा 10 साल पांच बार भाई सांसद रह गया बेटा मंत्री बन गया फिर भी भैया राजगढ़ जिले के लिए कोई बड़ा काम किया क्या। भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता मोदी सरकार की अनगिनत योजनाओं के साथ घर-घर जाए और बताएं कि मोदी सरकार नहीं है काम किया है भाजपा सरकार नहीं है काम किया है।मोदी जी की सरकार ने धारा 370 हटाने का काम किया मोदी जी की सरकार ने राम मंदिर बनाने का काम किया मोदी की सरकार ने हर महीने की 5 तारीख को लाडली बहनों को 1250 सो रुपए देने का काम किया हैमध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है मोदी को कोई ताकत नहीं रोक सकती है प्रधानमंत्री बनने से लेकिन राजगढ़ जिले का एक सांसद मोदी जी के खाते में जाना चाहिए उसके लिए हमारा कार्यकर्ता कम करें।6 अप्रैल को बूत पर स्थापना दिवस मनाये कार्यकर्ता मंत्री पवार6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई बनाए गए।भाजपा कार्यकर्ता 6 अप्रैल को अपने बूत पर भाजपा का झंडा लहरा कर कार्यकर्ताओं को सरकार के नीति नीति बनाकर स्थापना दिवस बनाएं। भारतीय जनता पार्टी दो सांसदों से लेकर आज लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर देश की सेवा में लगी हुई है 400 पार का नारा इसलिए जरूरी है तीन तिहाई बहुमत के साथ देश के कानून में कुछ बदलाव लाने के लिए 400 पार जाना बहुत जरूरी है इसलिए मोदी जी का यह 400 पार का नारा हैहर बूत पर 370 वोट बढ़ाने का काम डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का वह कश्मीर का बलिदान 370 धारा हटाने का काम मोदी सरकार ने किया है इसलिए डॉक्टर साहब प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि के रूप में 370 वोट हर बूत पर बढ़ाने का काम भाजपा कार्यकर्ता करेगा।इस दौरान शक्ति केंद्र की बैठक में समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ग्राम केंद्र के पंच परमेश्वर त्रिदेव अध्यक्ष बड़ी संख्या में शामिल हुआ सभी ने भाजपा को विजय बनाने का संकल्प लिया।।

Related posts

हम सब जनता के सेवक,पार्टी सिर्फ माध्यम होती है! विधायक

Ravi Sahu

रुका पलायन समृद्धता की ओर बढ़ता किसान।मोहनपुरा, कुंडालिया से बड़ा सिंचाई का रकबा,किसान के घर बड़ी रोनक।48 हजार से सिंचाई का रकबा पहुंच 2 लाख 10 हजार हेक्टियर।

Ravi Sahu

मयंक ओझा का राज्य स्तर पर चयन संस्था ने दी उज्जवल भविष्य की बधाई

Ravi Sahu

बड़े आशिक का जनाजा है, बड़े अच्छे से बिदाई करें !गृह मंत्री अमित शाह खिलचीपुर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर गरजे गृहमंत्री।

Ravi Sahu

विश्व मासिकधर्म स्वच्छता दिवस-किशोरियों के साथ विश्व मासिकधर्म स्वच्छता दिवस पर किया जागरूकता कार्यक्रम।

Ravi Sahu

नगर में संचालित हो रही शराब दुकानों का स्थान परिवर्तन करने लिखा पत्र।

Ravi Sahu

Leave a Comment