Sudarshan Today
Other

भाजपा, कांग्रेस के उम्मीदवार आज भरेंगे फार्म।

नरेंद्र राठौड़ सुदर्शन टुडे रिपोर्टर

(सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के तीन बागी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे )

मनासा – विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन है कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नरेन्द्र नाहटा आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे वहीं दूसरी और भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अनिरुद्ध माधव मारु भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे , भाजपा के कुकडेश्वर में जो विरोध सम्मेलन हुआ था उस सम्मेलन में कहा गया था कि यदि भाजपा का उम्मीदवार नही बदला गया तो बागी उम्मीदवार खड़ा किया जावेगा ,आज नामांकन दाखिल करने का आखरी दिन है भाजपा उम्मीदवार के अलावा तीन नामांकन भाजपा के बागी के तौर पर कैलाश चावला, विजेन्द्र सिंह मालाहेड़ा ,व पूर्व विधायक स्व.राधेश्याम लढ़ा के पुत्र राजेश लढ़ा भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे वैसे भाजपा के बागी का चुनाव लड़ना तय है इन तीनों में से कौन भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ मैदान में रहेगा यह दो नवंबर को ही पता चलेगा वैसे जो जानकारी सामने आ रही है उसमें कैलाश चावला का नाम है वैसे सिंधिया गुट से विजेन्द्र सिंह मालाहेड़ा भी बागी उम्मीदवार हो सकते हैं । कांग्रेस के उम्मीदवार नरेन्द्र नाहटा की हालत बाहरी होने के कारण विरोध भारी हो रहा है कांग्रेस के मजबूत व सक्रिय कार्यकर्ता मौन है नरेंद्र नाहटा के विरोध का भरपूर लाभ निर्दलीय व भाजपा को मिल सकता है भाजपा के बागी उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करने के बाद यह चुनाव निर्दलीय व भाजपा प्रत्याशी के बीच में ही फैसला होने की संभावना है क्यो की दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में उम्मीदवारों को लेकर अन्दर ही अन्दर घमासान मचा हुआ है और इसका फायदा धन बल के साथ कौन अपने पक्ष में कर सकता है यह चुनावी बिसात अपने रंग में रंग जाने के बाद ही पता चल सकेगा कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा के विरोध का लाभ भाजपा उम्मीदवार को मिलता है या भाजपा के बागी को यह फार्म

उठने के बाद ही पता चलेगा ।

Related posts

मंत्री श्री सिंह ने ग्राम मेहदा में किया पहुँच मार्ग का भूमिपूजन

Ravi Sahu

पेशरार में एकल अभियान के तहत संच पेशरार के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Ravi Sahu

अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए दुर्गेश उईके ने कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

बीलवा ने तलवाड़ा पर 36 रनों से दर्ज की

Ravi Sahu

बिना लाईसेंस, बिना अनुमति के चल रहा कबाड़ का कारोबार कबाड़ी के इस काले कारनामे को देखने के बाद भी प्रशासन मेहरबान

Ravi Sahu

खंडवा लोक सभा दावेदार घनश्याम राठौर पहुंचे पूर्व सरपंच विलाम सिंग के पुत्र की विवाह समारोह में

Ravi Sahu

Leave a Comment