Sudarshan Today
देश

खंडवा रोड से लेकर रोकडिया हनुमान मंदिर तक सांसद व्दारा आज 26.72 लाख कि लागत से विद्युतीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया         

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :-आज जेष्ठ पौर्णिमा पर शहर के खंडवा रोड से लेकर रोकडिया हनुमान मंदिर के लिये रात्री के समय आने जाने मे परेशानी उत्पन्न होती थी काही वर्षो से शहर के प्राचीन रोकडिया हनुमान मंदिर के रोड़ के लिये रात्री के समय श्रद्धालुओ व लोगो को आने जाने मे परेशानी होती थी इसको देखते हुए आज हमने इसके लिये खंडवा बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मान. श्री ज्ञानेश्वर पाटील नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल व पूर्व महापौर अतुल पटेल व्दारा खंडवा रोड से लेकर रोकडिया हनुमान मंदिर प्रांगण तक विद्युतीकरण LED लाईट पोल के कार्य का लोकार्पण किया जिसकी लागत रुपये 26.72 लाख कि लागत से किया गया सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील ने बताया की नगर निगम द्वारा किया गया है कार्य ट्रस्ट के भाव से किया गया है आगे भी जरुरत पडेगी तो नगर निगम सदैव तप्तर रहेगा इस अवसर पर खंडवा बुरहानपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, अध्यक्ष मध्यप्रदेश बाल संरक्षक आयोग श्री द्रविंद्र मोरे ,नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता अमर यादव,पूर्व महापौर अतुल पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज लधवे, पूर्व महापौर व दीनदयाल अंत्योदय योजना समिती अध्यक्ष श्री अनिल भाऊ भोसले, रोकडिया हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेंद्र वाणी,भाजपा युवा नेता अमित मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप श्राफ,नगर निगम के एम.आय.सी सदस्य अनिल विस्पुते, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव उपायुक्त जितेंद्र कुमार मंडलोई सहायक आयुक्त ज्योती सुनारिया तथा शहर के गणमान्य नागरिक व अधिकारी कर्मचारी आदी उपस्थित थै

Related posts

MP : लापरवाही पर एक्शन, पंचायत सचिव सहित 3 निलंबित, 1 की वेतन वृद्धि रोकी, 10 के वेतन काटे, 7 को नोटिस जारी

Ravi Sahu

मकान जलकर खाक हुआ जेवर पैसे राशन कपड़े सब जले

asmitakushwaha

महाकाल की शरण में: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान महाकाल मंदिर पहुंचे, ॐ नमः शिवाय का जाप किया

Admin

सतना के उभरते कलाकार जातिन श्रॉफ…

Ravi Sahu

दिल्ली : अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर मदनपुर खादर में पथराव, पुलिस ने विधायक को हिरासत में लिया

Ravi Sahu

गौतमपुरा नगर को मिली 108

asmitakushwaha

Leave a Comment