Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

संगीत में भागवत कथा लोगों की उमड़ी भीड़ सुदर्शन टुडे से भास्कर पांडे की खास रिपोर्ट

शहडोल जिले में चल रहा संगीत में श्रीमद् भागवत कथा आचार्य श्री राघव कृष्ण जी महाराज श्रीधाम वृंदावन से आए उनके प्रवचन से पूरा ग्राम मन मुक्त हो गया और गांव की धरती पर अपने सुनहरे संगीत में प्रवचन से सभी लोगों का मन मुक्त करके भागवत महापुराण जोकि 1 सप्ताह तक चला 15 फरवरी 2022 मंगलवार को भंडारा का कार्यक्रम हुआ सतीश पांडे जी की कुटिया में श्री आचार्य राघव जी महाराज का आगमन सायं 8:00 बजे हुआ और उनका चरण वंदन कर उनकी पूजा अर्चना की उन्होंने अपनी पावन मुखारविंद से श्री कृष्ण और राधा रानी के प्रवचन को बहुत ही अमूल बताया है और अपने भक्तों को गुरु दीक्षा देकर सभी भक्तों को कृतज्ञ कर उनके जीवन में अमृत का रस भर दिया श्री राघव जी महाराज बहुत ही सरल और शांत स्वभाव के आचार्यों में एक माने जाते हैं इनके प्रवचन मात्र से श्री कृष्ण और राधा के दर्शन दुर्लभ से सहज हो जाता है इनके मुखारविंद से अमृत की धारा बहती रहती है इन्होंने अपनी गुरु दीक्षा से भास्कर पांडे और साधना पांडे को कृतज्ञ किया है आज के प्रवचन में पूर्व विधायक प्रमिला सिंह और और शहडोल से आए हुए वरिष्ठ नागरिक श्री आचार्य राघव जी महाराज के प्रवचन को सुनने के लिए बोडरी ग्राम मैं आकर श्री राघव जी महाराज के दर्शन प्राप्त हुई

Related posts

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर

asmitakushwaha

भीमपुर ब्लॉक के आदर्श धनोरा,आदर्श पिपरिया में स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन के माध्यम से हुआ सर्वे

Ravi Sahu

श्री राष्टीय राजपुत करनी सेना के राष्टीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्या के संबंध मे एसडीएम को सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री की आम सभा आज

Ravi Sahu

सिकल सेल एनीमिया अभियान का शुभारम्भ एव आयुष्मान कार्डो का वितरण 

Ravi Sahu

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना खरगोनजिले में मिलन समारोह आयोजित*

Ravi Sahu

Leave a Comment