Sudarshan Today
बैतूल

जनपद भीमपुर की ग्राम पंचायत टीटीवी में प्रधान मंत्री जल जीवन मिशन का कार्य मे भारी लापरवाही

जनपद भीमपुर की ग्राम पंचायत टीटीवी में प्रधान मंत्री जल जीवन मिशन का कार्य मे भारी लापरवाही

ग्राम पंचायत टीटीवी में प्रधान मंत्री जल जीवन मिशन का कार्य मे लापरवाही इस कार्य मे ठेकेदार द्वर्रा कई जगह पर 1 फिट पर ही पाइप लाइन डाल दिये गये शासन द्वारा गांव में नलजल योजना के तहत स्कीम बोर कराया गया था। साथ ही पूरे गांव में पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई गई लेकिन 1 फिट में पाइप लाइन डालने से सूत्रों बताते की समस्या का हल बड़ सकती है।

ग्राम पंचायत और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है, लेकिन सीईओ कोई ध्यान नही दे रहे संकट सालों से बरकरार है।

दिन पानी भरने में गुजरता है

ग्ग्रामीण रोजाना गांव से बाहर से किमी दूर अमायन मोड पर ट्यूबवेल और कुओं से पानी भरकर लाते हैं। इस काम में कभी-कभी तो पूरा दिन ही लग जाता है। गर्मी के सीजन में तो पानी लाने में परेशानी महसूस नहीं होती थी,लेकिन अब गर्मी अधिक पड़ने के चलते हमारी परेशानी और अधिक बढ़ गई है।

लोग बोले- राजनेता सिर्फ आश्वासन दे जाते हैं

सूत्रों आदि का कहना है कि पिछले 20 से 30 साल में जो भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव हुए हैं, उस समय जो भी राजनेतिक दलाें के प्रत्याशी आए उन्होंने खारे पानी की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया, लेकिन जीतने के बाद किसी भी जनप्रतिनिधि ने हमारी समस्या पर कभी ध्यान नहीं दिया।

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के प्रचार के दौरान मंत्री ने आश्वासन दिया था कि चुनाव बाद गांव में पानी की समस्या को दूर कर दिया जाएगा। लेकिन दोनों चुनाव होने के बाद भी जलसंकट को लेकर गांव में हालात पहले की तरह जस के तस बने हुए हैं।

सूत्रों दे चुके हैं नाल जल की धमकी

Related posts

25 से ₹30 प्रति घन फीट से अधिक कैरेट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे..बैतुल जिला कांग्रेस

rameshwarlakshne

किसानों की मांगों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन ट्रैक्टर रैली निकालकर कृषि उपज मंडी के सामने दिया धरना

Ravi Sahu

दामजीपुरा चिलोर में बना जुए सट्टे का हब आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे काफी लम्बे समय से जुआ और सट्टा का कारोबार

rameshwarlakshne

सारणी में आम आदमी पार्टी का वर्चस्व बढ़ता देख दिग्गज पार्टियों में हलचल

Ravi Sahu

सरपंच पति ने की उपसरपंच से मारपीट,उपसरपंच ने लगाया आरोप,किसी बात को लेकर दोनो में हो गया विवादशुरू कर दी मारपीट , वीडियो वायरल, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी लेने जनपद से आये थे अधिकारी, जांच के लिए गए थे साथ वहीं शुरू हुई मारपीट

Ravi Sahu

देश भर में 1 करोड़ पौधारोपण कर रही ABVP 15 से 22 जुलाई तक लिया अभियान

Ravi Sahu

Leave a Comment