Sudarshan Today
raisen

आबकारी बरेली की टीम ने नर्मदा नदी किनारे स्थित गांवों ढाबों में दी दविश शराब माफियाओं में मची हड़कंप

रायसेन।आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा आदेशित अनुसार नशामुक्ति के तहत अवैध मदिरा कारोबार पर नियंत्रण रखने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशानुसार प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बरेली राजेश विश्वकर्मा द्वारा हमराह स्टाफ के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए वृत्त क्षेत्रान्तर्गत नर्मदा नदी किनारे स्थित थाला दिघावन गांव में शराब माफिया आरोपी रोहित लोधी,ग्राम केलकच्छ में आरोपी प्रशांत राजपूत, ग्राम अनघोरा में आरोपी मलखान सिंह राजपूत, ग्राम बौरास में आरोपी बंटी राजपूत तथा ग्राम केतोघान में आरोपी विनोद लोधी के रिहायसी मकानों दुकानों पर तथा नेशनल हाईवे 12 जयपुर -जबलपुर मार्ग पर स्थित सिद्धीविनायक ढाबा से आरोपी कादर खान, महालक्ष्मी ढाबा ग्राम बींझा-पांजरा से आरोपी दुर्गा प्रसाद प्रजापति सहित कुल 7 आरोपियों को मौके से देशी प्लेन मदिरा के 30 पाव, देशी मसाला मदिरा के 55 पाव तथा विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की के 18 पाव के साथ रंगे हाथ मौके से गिरफ्तार किया गया। सभी 7 आरोपियों के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण कायम किये जाकर विवेचना में लिए गए। उक्त दबिश की कार्यवाही में जप्त मदिरा का कुल बाजार मूल्य रुपये 8265/- आंकलित किया गया ।
उक्त कार्यवाही में मुख्य आबकारी आरक्षक रामगोपाल शर्मा, आबकारी आरक्षक रामस्वरूप पटेल एवं होमगार्ड सैनिक रामकुमार पचौरी का सराहनीय सहयोग रहा। अवैध मदिरा व्यवसाय के विरुद्ध आगे भी निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

Related posts

प्रकरणों की जांच में तेजी लाकर 15 दिवसों में स्वीकृति की कार्यवाही की जाए- कलेक्टर श्री दुबे

Ravi Sahu

भोजपुर विधानसभा के ग्राम थाना में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विधायक श्री पटवा ने प्रारंभ की विकास यात्रा

Ravi Sahu

इधर प्रभु श्री राम ने किया कुंभकरण का वध, उधर मेघनाथ ने माया फैला कर राम लक्ष्मण, हनुमान को बांधा ब्रह्मफांश में तो गरुण जी ने कराया मुक्त।

Ravi Sahu

पाले से फसलो के बचाव के लिए किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने दी सलाह……

Ravi Sahu

कुएं के गहरे पानी में डूबने से पिता सहित दो बेटियों की मौत, पत्नी का रो रोकर बुरा हाल

Ravi Sahu

अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने रैली निकालकर कहा

Ravi Sahu

Leave a Comment