Sudarshan Today
aathnerbhainsdehi

नौ दिवसीय मां अन्नपूर्णा शिव महापुराण का हुआ समापन मां अन्नपूर्णा के भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की भोजन प्रसादी देर रात तक आस पास के मातृशक्ति पुरुषो दादा भक्त ने जमकर बनाया प्रसादी देर रात तक चलता रहा भंडारा

भैंसदेही:-भीमपुर ब्लॉक के ग्राम रंभा में राष्टीय हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष आर्य परिवार द्वारा आयोजित मां अन्नपूर्णा शिव महापुराण में नौ दिवसीय शिवमहापुराण में लगातार नौ दिन श्रद्धालुओं ने रूद्र निर्माण कर रूद्र अभिषेक किया श्रद्धालुओं के द्वारा समापन में जमकर सहयोग भी किया महिलाएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया लगभग 15000 की जनसंख्या में लोगों ने भोजन व प्रसाद ग्रहण किया सभी धार्मिक संगठन दादा भक्त एवं मित्र मंडली ने आसपास के सभी महिलाएं ग्रामीण जन बड़ी मेहनत कर बहुत सहयोग किया मैं आयोजित करता हूं ने श्रद्धालुओं मेरे क्षेत्र के मात्रशक्तियों का दिल से आभार भी व्यक्त किया कहा की मात्रशक्तियां चाहे तो सब कार्य सफल है पुरुष ने आज पूरी बागदौड़ संभाली है मैं बारंबार में प्रणाम करता हूं
इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम भक्तगण अपनी अपनी मनोकामना पुण्य लाभ की प्राप्ति के लिए जलाभिषेक किया दूध धतूरा बेलपत्र प्रसाद आदि शिवजी को चढ़ाया गया यह क्रम प्रतिदिन चलता रहा जिसमें महिलाएं बच्चों पुरुषों ने जलाभिषेक किया इस अवसर मां अन्नपूर्णा शिव महापुराण में कई भक्तों ने की सुरक्षा की कमान संभाली नौ दिन कंधे से कंधा लगाकर मौजूद रहे इस अवसर पर हजारों भक्तगण मौजूद रहे।

शाम के 5 से 6 बजे तक नजारा ऐसा था मानो कथा नहीं मेला लगा हो। खचाखच भीड़ के बीच यहां आने वाले हर व्यक्ति की एक ही आस… किसी तरह पंडित शिव शक्ति उपासक श्री शिवम कृष्ण बुधौलिया नर्मदापुत्र श्री वृंदावनधाम की कथा पंडाल में बैठकर सुन सकें। हालांकि, यह संभव हो गया क्योंकि कथा के तीसरे दिन यहां दोगुनी भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजन कर्ता ने इस स्थिति को पहले ही भांप लिया था उसके बाद टेंट और बढ़ाया गया व्यवस्था बनाई गई निरंतर 9 दिन भंडारा श्रद्धालुओं ने लिया

जनपद अध्यक्ष भैयालाल जी इरपाचे भैंसदेही विधायक धरमू सिंह सिरसाम लोकसभा प्रत्याशी श्री रामु जी टेकाम अ आ जा जिलाअध्यक्ष सीताराम चडोकर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने मां अन्नपूर्णा शिव महापुरा की कथा सुनने के लिए पहुंचे। इस मौके पर कथा के आयोजनकर्ता लखन आर्य और उनके परिवार ने सभी को धन्यवाद देकर उनका सम्मान किया

*न साधु बनने की जरूरत है, न संन्यासी ‘एक लोटा जल, हर समस्या का हल*’
पूज्य पं. शिवम कृष्ण बुधौलिया ने अपनी कथा में अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि तुम्हें उतना ही मिलेगा, जितना तुम्हारे भाग्य में मिला है। कोई भी बाबा कोई तुम्हें गड़ा धन नहीं दिला सकता। केवल एक ही बाबा हैं जो तुम्हारा भाग्य बदल सकते हैं और वो हैं भोलेनाथ। उन्हें मनाने के लिए तुम्हें कोई महान जतन करने की जरूरत नहीं है। बस एक लोटा जल और हर समस्या का हल। यानी बाबा के शिवलिंग पर एक लोटा जल अर्पित कर दो, तुम्हारी सारी समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा और सारी मनोकामनाएं भी पूरी हो जाएंगी। उन्होंने कहा भगवान शंकर ने अर्धनारीश्वर रूप लेकर यही संदेश दिया है कि महिला और पुरुष बनो और परिवार बनाओ। परिवार का सही तरह से पालन-पोषण करो। परिवार को खुश रखा तो जीवन भी सुखमय बन जाएगा।

*सैकड़ों भक्तों के रहने व खाने की व्यवस्था*
दूर-दराज से आए बहुत से भक्त 26 जनवरी से यहीं रहकर कथा सुनेंगे। ये सभी कथा स्थल पर बनाए गए पंडाल में ही रह रहे हैं। ऐसे में आयोजनकर्ता ने यहां तकरीबन सैकड़ों भक्तों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की है। इधर, भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्किंग स्थलों पर भी संख्या भी बढ़ाई गई है। बता दें कि कथा सुनने आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी बनाई गई थी

Related posts

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

rameshwarlakshne

संयुक्त चौपाल: चिचोलाढाना में पानी की टंकी निर्माण के लिए जमीन दान देने की मिली सहमति

Ravi Sahu

भैंसदेही विधानसभा की जनता की खुशहाली के लिए विधायक चले पैदल

Ravi Sahu

जिले में भाला फेंक और गोला प्रतियोगिता में फूलवंती एवम निकिता आई प्रथम

Ravi Sahu

संत रविदास जयंती पर हुआ विकास यात्रा का शुभारंभ।। नगर परिषद भैंसदेही द्वारा किया गया 67.00 लाख रू के कार्यो का शिलान्यास

rameshwarlakshne

दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वहालीबाल टूर्नामेंट का हुआ समापन

Ravi Sahu

Leave a Comment