Sudarshan Today
niwadi

सुजान सागर बांध पर विकास कार्य कर बना सकते हैं सुंदर पर्यटन स्थल- पार्षद बृजेश तिवारी

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित सुजान सागर बांध पर तालाब का गहरीकरण कराकर एवं घाटों का सौंदर्यीकरण कराकर उस स्थान को हम पर्यटन स्थल के रूप में प्रयोग कर सकते हैं, इससे क्षेत्र के लोगों को एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा कुछ लोगों को रोजगार तथा सरकार को भी कुछ आय यहां से प्राप्त होगी, यह कहना है निवाड़ी नगर परिषद के वार्ड 9 के पार्षद बृजेश तिवारी का जो यहां सुजान सागर बांध पर स्थित तालाब पर अपने साथियों के साथ भ्रमण पर तथा मोनी बाबा आश्रम पर दर्शन करने के लिए आए थे उन्होंने बताया कि नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित इसी जगह पर गोलोक वासी बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध संत श्री मोनी जी जी बाबा का आश्रम भी होने के कारण काफी तादाद में उनके भक्त यहां आते हैं, सैकड़ों हजारों किलोमीटर दूर से आ रहे बाबा के भक्तों ने भी चर्चा के दौरान उनसे इस बात को वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही थी, पार्षद बृजेश तिवारी का मानना है कि अगर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित इस तालाब पर पर्यटन स्थल के लिए निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा की पहल कर तालाब का गहरीकरण कराकर इस में वोटिंग और लाइटिंग के साथ ही घाट पर सफाई, लाइट और बैठने की व्यवस्था करवा दें तो इससे यहां पर्यटकों का आना प्रारंभ तो होगा ही साथ ही कुछ युवाओं को रोजगार भी मिल सकता है, साथ ही बांध पर इस छोर पर बजरंगबली का मंदिर तथा दूसरे ठीक सामने दूसरे छोर पर भोलेनाथ का मंदिर अद्वितीय छटा का दीदार कराता है, इसके अलावा भी यहां प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है, पार्षद बृजेश तिवारी का कहना है कि इसके लिए हम जनप्रतिनिधि होने के नाते जल्दी ही कलेक्टर से बात कर अपना सुझाव प्रस्तुत करेंगे।

Related posts

कलेक्टर ने ग्राम बाबई में जल शोधन संयंत्र एवं इंटेक वेल का किया भ्रमण

Ravi Sahu

निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने संभाला पदभार

Ravi Sahu

आखिर किसकी सहमति से बिना जांच के हितग्राहियों के खाते में भेज दी गई राशि

Ravi Sahu

कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने छात्रावास का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक युवक युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवेदन आमंत्रित

Ravi Sahu

परीक्षा पर चर्चा बहुत ही लोकप्रिय एवं उपयोगी, तनाव होता है दूर- अखिलेश अयाची

Ravi Sahu

Leave a Comment