Sudarshan Today
DEPALPUR

शिक्षक परिवार का आयोजन 15 जनवरी को

देपालपुर – क्षेत्र में सेवा निवर्त शिक्षकों , तबादला हुवे तथा प्रमोशन होकर जाने वाले शिक्षकों को उचित सम्मान मिले उसके लिए शिक्षक परिवार द्वारा वृहद आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। शिक्षक परिवार संघ के अध्यक्ष विनोद वर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि कोरोना के 2वर्ष बाद बड़े स्तर पर इस आयोजन की तैयारी चल रही है। जिसमे लगभग 12 सेवानिवृत्त शिक्षकों व प्राचार्य,विकासखण्ड से स्थानांतरित 10 शिक्षक व प्राचार्य की बिदाई तथा शिक्षक परिवार के 12 शिक्षक/शिक्षिकाओं का सम्मान भी किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक परिवार के बेटे- बेटी जिसमे एक डिप्टी कलेक्टर, एक टीआई, इटली से एलएलबी कर रही छात्रा व डॉक्टर को भी सम्मानित करेंगे। इस बार कुछ पत्रकार बंधुओ को भी सम्मानित किया जाएगा। जिसे आगामी वर्षों में भी नियमित रखा जाएगा। आयोजन के दौरान गीत संगीत का कार्यक्रम राम-श्याम के संगीत पर प्रसिद्ध भजन गायिका भजन गायक के एक – एक लघु भजन प्रस्तुत होंगे। इसी में शिक्षक परिवार अध्यक्ष द्वारा शिक्षा पर लिखे गीत तथा नृत्य की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में राजस्व, शिक्षा, वित्त व स्थानीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को इस आयोजन में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा रहा है। लगभग 650 की संख्या में इस आयोजन में शिक्षक शिक्षिका व उनके परिजन सम्मिलित होंगे जो हमारे आयोजन का इतिहास बनेगा। आयोजन स्थल पर ही सभी उपस्थितजनों के लिए प्रातः नाश्ता व आयोजन समाप्ति पर शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था रहेगी।

Related posts

विधायक विशाल जगदीश पटेल ने सगड़ोद मे शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा अनावरण किया

Ravi Sahu

बारिश बनी मुसीबत कई गांव की फसले हुई चौपट

Ravi Sahu

परमात्मा ने अच्छा समय दिया है तो अच्छा कर्म कर लो पंडित पाठक

Ravi Sahu

विधायक विशाल जगदीश पटेल ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया देपालपुर का नाम किया गौरान्वित

Ravi Sahu

ओवरफ्लो हुआ प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा तालाब 

Ravi Sahu

बाग के बस स्टेशन घाटी पर अतितीव्र गति से सीमेंट से भरा हुआ ट्रक डीपी से टकराते हुए कई बाइक को अपनी चपेट में लेता हुआ

Ravi Sahu

Leave a Comment