Sudarshan Today
rajgarh

शिक्षिका ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को बांटे गर्म कपड़े।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़। मध्य प्रदेश के सबसे ठंडे जिलों में शामिल राजगढ़ मैं इस वक्त ठंड अपना रौद्र रूप दिखा रही है जहां सुबह 9 बजे तक सूर्य तक दिखाई नहीं दे रहा और कोहरे के कारण लोग अपने घरों से तक नहीं निकल पा रहे हैं। इस बीच बगा हायर सेकंडरी विद्यालय के अंतर्गत आने वाले गबा का पूरा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ मनोरानी मीणा ने अपने जन्म दिवस को एक अलग अंदाज में मनाते हुए सुबह-सुबह जब वह विद्यालय पहुंची और उन्होंने देखा कि बच्चे ठंड से ठिठुर रहे हैं ऐसे में उन्होंने तत्काल निर्णय लेते हुए अपने परिजनों के माध्यम से गर्म कपड़े वहां बुलवाएं और सभी बच्चों को स्वेटर आधी कपड़े बांट कर अपना जन्मदिन मनाया। आपको बता दें कि मनोरानी मीणा राजगढ़ कोतवाली में पदस्थ एएसआई नरेश मीणा की धर्मपत्नी है और नरेश मीणा भी आए दिन समाज के बीच में ऐसे कई काम करते रहते हैं। जिसमें किसी का सहयोग करना हो, बच्चों को स्कूल की किताबें, जूते ,चप्पल आदि पहनाना हो, या भीख मांग रहे बच्चों के तन पर कपड़े सहित उनके लिए खाने की व्यवस्था करना हो। उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए श्रीमती मीणा ने अपने विद्यालय में पहुंचकर अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मनाया वा गर्म कपड़े उपलब्ध कराएं राजगढ़ बीआरसी शोभना शास्त्री द्वारा अपने वक्तव्य में सभी शिक्षक बंधुओं से अपील की कि वह भी अपने स्कूल में इस प्रकार के आयोजन कर सकते हैं। यदि कोई समुदाय भी सहयोग करना चाहे तो उनका भी सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।इस मौके पर संकुल प्राचार्य भगवान सिंह राणावत, ग्राम पंचायत पाडली खाती के सरपंच शिवनारायण गुर्जर, जन शिक्षक अनिल पिपलोटिया, शिक्षक हेमराज पिपलोटिया उपस्थित रहे।

Related posts

डीजे बजता दिखाई दे तो उठाकर तत्काल करें कार्यवाही! SDM शांति समिति की बैठक थाना परिसर में हुई आयोजित।

Ravi Sahu

गौरवशाली रहा भारत का अतीत, इस पर हम सबको गर्व दिशा बोध शिविर के द्वितीय दिवस में छात्रों ने भारत के गौरवशाली इतिहास को जाना

Ravi Sahu

यातायात सप्ताह के दौरान यातायात नियमों को पालन करने की दी जा रही समझाईश।

Ravi Sahu

सौंधिया समाज ने हिन्दू नववर्ष चेतना दिवस के रूप में ब्यावरा के बामलाबे जोड़ पर मनाया

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी मंडल

Ravi Sahu

सरपंच सम्मान समारोह में बाल विवाह मुक्त घोषित करने वाले सरपचों का किया सम्मान।

Ravi Sahu

Leave a Comment