Sudarshan Today
jhabua

एक्सपायर डेट की पेप्सी और चुस्की रोड और खेतों और नालों में बिखरी मिली कब जागेगा फूड विभाग

 

रिपोर्ट धीरज वाघेला थांदला( झाबुआ)

थांदला से कुछ दूरी पर ग्राम नवापाड़ा मे बच्चों को खाने वाली पेप्सी और चुस्की के पैकेट नाले में रोड पर और खेत खलियान में बिखरे हुए पड़े हैं जिससे वहां की जनता आक्रोश में है ग्राम सभा अध्यक्ष दिनेश खराड़ी ने बताया के यहां पर हमारे ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे हैं जो खेतों में मवेशियों को चराने जाते हैं नालो से बहता हुआ पानी हमारे मवेशी पीते हैं और वहां पर पड़े पेप्सी के पाउच खा लेते हैं जिससे कि हमारे ग्रामीण कुछ बच्चे बीमार भी हो चुके हैं और मवेशी की भी तबीयत बिगड़ी हुई है खराड़ी ने बताया की यह प्रोडक्ट प्रफुल्ल पोरवाल का है और यह प्रोडक्ट दाहोद का मैन्युफैक्चर है पर यहां पर होलसेल व्यापारी पोरवाल हैऔर इसी ने यह प्रोडक्ट अपनी गाड़ी के द्वारा यहां पर फिकवाए हैं वही यहां पर डलवा ता है पेप्सी व चुस्की के पैकेट एक्सपायर होने के कारण इससे डिस्मेंटल करवाना था परंतु यह प्रोडक्ट को नदी के बहते पानी और खेत खलियान ओं में फेंक दिया गया जिससे कि ग्रामीणों को कड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है सभी ग्राम वासियों ने कहा नितेश खड़िया ,हंसमुख भाबोर, सोनू भबोर ,राहुल वाड़किया , अशोक डामोर,तेजू खड़िया ,संतू मकवाना ने इसका विरोध किया और प प्रफुल्ल पोरवाल के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है ग्राम सभा अध्यक्ष दिनेश खराड़ी कहा के अगर पोरवाल के ऊपर कार्रवाई नहीं करते हैं तो हम आंदोलन करेंगे हमारे ग्रामीण को किसी तरह की जनहानि नहीं होने देंगे।

Related posts

भगवान के मंदिरों को तक नहीं छोड़ रहे चोर

Ravi Sahu

विधानसभा क्षेत्र थांदला की जनपद पंचायत थांदला एवं मेघनगर में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में दिनांक 05 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा में संशोधन

Ravi Sahu

राशनकार्ड / डुप्लीकेट राशनकार्ड में नाम सुधार, नाम जोडना, नाम काटना, पता परिवर्तन एवं स्थानान्तरण का कार्य लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत लोक

Ravi Sahu

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर थांदला युवा मित्र मंडल ,थांदला के तत्वधान में तेरवा खेल महोत्सव का आयोजन दशहरा मैदान मैं शुभारंभ हुआ

Ravi Sahu

राजनीतिक गलियों में मची हलचल विकास के नाम पर हटाए गए कांग्रेस के होडिंग एसडीम को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला झाबुआ को प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

Ravi Sahu

Leave a Comment