Sudarshan Today
dindori

मेहंदवानी विकासखंड मैं लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने किया पर्दाफाश पकड़े गए आरोपी

सुदर्शन टुडे डिण्डौरी

मेंहदवानी/डिण्डौरी- थाना मेंहदवानी अंतर्गत ग्राम कठौतिया में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे चोरों को आखिरकार मेंहदवानी पुलिस द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त की गयी विगत माह दिसम्बर में ग्राम कठौतिया जो थाना मेंहदवानी का मुख्य कस्बा है । तथा थाना से 8 कि.मी. दूर है जिसे चोरों ने अपना अड्डा बना लिया था तथा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये थे कि उनके द्वारा मोबाईल दुकान इलेक्ट्रानिक दुकानों के अलाबा सेंट्रल बैंक को अपना निशाना बनाया गया दिनांक 23-24 दिसम्बर की रात्रि चोरों द्वारा कठौतिया स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया गया था घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय डिण्डौरी श्री संजय सिहं एवं एस.डी.ओ.पी. शहपुरा श्री मुकेश अविन्द्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था तथा सेंट्रल बैंक से प्राप्त C.C.T.V फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिये थाना मेंहदवानी पुलिस को निर्देशित किया था , ग्राम कठौतिया में माह दिसम्बर में लगातार हुई दो – तीन चोरियों को नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक श्री हरिशंकर तिवारी ने चुनौती के रुप में लिया तथा पुलिस अधीक्षक महोदय डिण्डौरी के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिण्डौरी तथा एस.डी.ओ.पी. महोदय शहपुरा के निर्देशन में अपनी टीम के साथ लगातार मेहनत कर चोरी का पर्दाफाश किया पकड़े गये आरोपियों के पास से चोरी किये होम थियेटर मोबाईल ईयर फोन ,हाथ घड़ी , ब्लूटूथ साउंड बक्शा डेटा कनेक्टर गाड़ी टेप आदि इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त की गयी है । पकड़े गये चोरों में श्रवण कुमार उर्फ सरवन मलगाम पिता भंवरसिंह मलगाम उम्र 20 वर्ष , दीपक उर्फ छुटकी पड़वार पिता सुंदर दास पडवार उम्र 24 वर्ष , कमलेश परते पिता ब्रजलाल परते उम्र 18 वर्ष , महेन्द्र कुमार मलगाम पिता चन्द्र सिंह मलगाम उम्र 28 वर्ष सभी निवासी ग्राम खाल्हेगिठौरी थाना मोहगांव जिला मंडला के है पुलिस द्वारा सभी अपराधियों को अपराध क्रंमाक 262,263/22 धारा 457,380 में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया लगातार हो रही चोरी का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर तिवारी , उप.निरी. प्रशंसा टांडिया , सउनि. सुनील पटैल , अनिल उसराठे , प्र.आर. कमलेश भवेदी ,आर.विकास पटैल ,कमलेश मरावी , अवशीष पटैल , अनिल मेश्राम ,चा.आर. आकाश अहिरवार , कार्य.प्र.आर. मुकेश प्रधान सायबर सेल की भूमिका सराहनीय रही

Related posts

युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती और युवा दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जनपद सदस्य राकेश सिंह परस्ते ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

Ravi Sahu

मोहरक्ला के ग्रामीणों ने महिलाओं को सौंपी पंचायत की कमान

Ravi Sahu

जंगली हाथियों ने ग्रामीणों को खदेड़ा, बुजुर्ग दंपति घायलवन रेंज बजाग के वन ग्राम तांतर का मामला

Ravi Sahu

किसलपुरी के सरकारी स्कूल पहुंचे जिला कलेक्टर विकाश मिश्रा

Ravi Sahu

ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन समीक्षा की बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment