Sudarshan Today
dindori

जल जीवन मिशन समीक्षा की बैठक

सुदर्शन टुडे डिंडोरी

कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के संबंध में समीक्षा बैठक रखी गई जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उपाध्यक्ष DWSM, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सचिव DWSM, सहायक यंत्री, उपयंत्री, जिला सलाहकार, विकासखण्ड समन्वयक एवं उपप्रबंधक जल निगम मर्यादित उपस्थित हुये। बैठक के दौरान कलेक्टर मिश्रा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के समापन अवसर 26 जनवरी 2024 तक जल जीवन मिशन के अधिकतम कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही जल जीवन मिशन के पानी टंकी निर्माण स्थल के सौन्दर्यीकरण हेतु सीमेंट कुर्सी, वृक्षारोपण बागवानी आदि करने को कहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपयंत्री एवं ठेकेदार को सम्मानित किया जावेगा। जिसके लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन के कार्यो में महिला सशक्तिकरण हेतु नलजल राजकुमारी का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित कर पंप ऑपरेटिंग कराने के निर्देश दिये गये, उक्त कार्य को प्राथमिकता से किया जावे। ठेकेदारों के लंबित देयकों का भुगतान शीघ्र करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। उक्त संबंध में मापदण्डानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य होना सुनिश्चित किया जाऐ। आवश्यक शासकीय नलकूप खनन शीघ्र कराने के निर्देश दिये गये। निजी नलकूप खनन में प्रतिबंध लगाने के लिये उचित समयावधि निर्धारित करने के निर्देश दिये गये ताकि जल स्तर में गिरावट न हो। जल जीवन मिशन के प्रचार- प्रसार हेतु दीवार लेखन एवं अन्य कार्य कराने के निर्देश दिये गये। सामुदायिक स्वच्छता परिसर में पानी की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये। नलजल योजना के हस्तांतरण पूर्व उपयंत्री द्वारा उक्ताशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कार्य पूर्ण उपरांत नलजल योजना हस्तांतरण में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच/सचिव द्वारा सहयोग न करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को अवगत कराने के निर्देश दिये गये। पेयजल समस्या के लिये चक्का जाम की स्थिति निर्मित न हो, इस हेतु नलजल योजना एवं अन्य पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। जिन ग्रामों में कूप से पेयजल प्राप्त किया जाता है वहां पर शुद्ध पेयजल हेतु कूप के रखरखाव के उचित मापदण्ड निर्धारित करने हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये, जिसका मरम्मत कार्य ग्राम पंचायत द्वारा किया जावेगा। खुले बोरवेल को कैप करने के निर्देश दिये गये।जल जीवन मिशन के कार्यो को प्रगति के आधार पर 80 प्रतिशत-शीघ्र पूर्ण करने के लिये चयन, 20 प्रतिशत-निम्न प्रगति उक्तानुसार सूची तैयार कर प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। समस्त उपयंत्रियों को पेयजल एवं स्वच्छता हेतु जल व्यवस्था के लिये एक-एक हायर सेकेण्डरी स्कूल गोद लेने के निर्देश दिये गये। 31 दिसम्बर 2023 तक नलजल योजना के मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। नलजल योजना के सुचारू रूप से संचालन हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को विद्युत समस्या के समाधान के लिये विद्युत विभाग से सतत समन्वय, श्री प्रमोद उपाध्याय प्रभारी सहायक यंत्री को जल जीवन मिशन कार्य के दौरान अन्तर विभागीय कार्य गुणवत्ता के निगरानी एवं सुश्री सुप्रिया बागेश्वर को नलजल योजनाओं के संचालन तथा क्रियान्वयन की निगरानी करने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्यो का रिपोर्ट संबंधित द्वारा तैयार करने के भी निर्देश दिये गये। हैण्डपंप संधारण कार्य हेतु आवश्यक सामग्री का प्रबंध शीघ्र करने के निर्देश दिये गये ताकि ग्रामवासियों को पेयजल समस्या का सामना न करना पड़े। सूखे एवं गुणवत्ता प्रभावित हैण्डपंपों को निर्धारित रंग से पुताई कर मार्क करने के निर्देश दिये गये। समस्त जनपद मुख्यालय में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु संबंधित सहायक यंत्री को निर्देश दिये गये, नगर पालिका शहपुरा में पेयजल व्यवस्था करने के लिये सहायक यंत्री शहपुरा को निर्देश दिये गये। आगामी समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति के रिपोर्ट कलर वाईस प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये जिसमें पूर्व माह से तत्कालिक प्रगति का अन्तर स्पष्ट होना चाहिये।

Related posts

विकास मिश्रा डिंडोरी जिले के नए कलेक्टर बनाए गए जिले में संचालित शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता, डिंडोरी को विकास का मॉडल बनाने का संकल्प

Ravi Sahu

बलात्कार के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत,महिला थाना पुलिस की कार्यवाही

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी से शहपुरा

Ravi Sahu

संघे – शक्ति कलियुगे पथ संचलन

Ravi Sahu

नम आंखों से भक्तों ने मां आदि शक्ति को दी विदाई

Ravi Sahu

जिले में एक बार पुनः कोरोना ने बढ़ाई रफ्तार

asmitakushwaha

Leave a Comment