Sudarshan Today
dindori

जंगली हाथियों ने ग्रामीणों को खदेड़ा, बुजुर्ग दंपति घायलवन रेंज बजाग के वन ग्राम तांतर का मामला

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड….

सचेत रहने चल रही मुनादी

सुदर्शन टुडे, डिंडौरी …..छत्तीसगढ़ से सटे जिले के चार वन रेंज के जंगलों में जंगली हाथियों का तांडव चरम पर पहुंचता जा रहा है। वन विभाग की कोशिशों के बाबजूद ग्रामीण सचेत नही हो रहे हैं और सबसे बड़े वन्य जीव के गुस्से का निशाना बन रहे हैं। जंगली हाथियों के झुंड से दूरी बनाने और इनके मूवमेंट में दखल नही देने की मुनादी के बीच भी वनांचल के बाशिन्दे लापरवाही बरत रहे हैं। इसी अदूरदर्शिता और लापरवाही के चलते बजाग वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 511 ग्राम तांतर में सोमवार की रात लगभग 8 बजे जंगली हाथियों का झुंड हिंसक हो गया और पांच सदस्यों वाली Elephant faimily ने एक दंपति को खदेड़ दिया। जंगली हाथियों के हमले से बचने के चक्कर मे दोनों पति पत्नी घायल हो गये, जिन्हें वन ग्राम चाडा में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है जहां दोनों की हालत में सुधार है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वन ग्राम तांतर में सोमवार की रात खेत से कोदो कुटकी गहाई कर घर लौट रही 3 महिलाओं पर हाथियों ने हमला किया है। जिनमें से नरवरिया बाई पति मनीराम जाति धोबा उम्र 60 वर्ष को चेहरे, हांथ पैर में चोट पहुंची हैं। जबकि मौके से भागने के चक्कर में मनीराम उम्र 62 को मामूली चोट आई हैं। प्रावधान के अनुसार रेंजर अभिषेक और डिप्टी रेंजर अजय मुकुंद पोल ने घायलों के मुआवजा और फसल के नुकसान की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गजराज परिवार ने यहाँ तीन किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। विदित होवे कि इन जंगली हाथियों ने पिछले सप्ताह दक्षिण समनापुर के कंपार्टमेंट क्रमांक 598 वन क्षेत्र झामुल में दस्तक दी थी और कंपार्टमेंट क्रमांक 622 कांदा पानी,510 सिलपिड़ी होते तांतर के जंगल मे सोमवार को पहुंचे थे। वन अमले की माने तो मंगलवार को हाथियों की मौजूदगी पश्चिम करंजिया रेंज के पंडरीपानी में दर्ज की गई है। गौरतलब है कि पिछले दो सालों से छत्तीसगढ़ की ओर से हाथियों का झुंड जिले के पूर्व करंजिया, पश्चिम करंजिया,बजाग और दक्षिण समनापुर में आमद दे रहा है। लगातार चल रही चहल कदमी के दौरान जंगली हाथियों का झुंड फसलों को रौंदने के साथ बसाहटों में दाखिल हो घरों और इंसानों को भी नुकसान पहुंचा रहा है।इस बीच जानकारी प्रापत हुई है कि वन्य जीवों के नुकसान पर त्वरित कार्रवाई हेतु वन अमले और राजस्व की बैठक मंगलवार की सुबह जगतपुर Rest House में आहूत की गई है।

Related posts

संभागीय स्तरीय मीडिया विभाग प्रशिक्षण वर्ग में डिंडोरी की सहभागिता

Ravi Sahu

पूर्व सरपंच एवं पूर्व पंच के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार लाखों की हेरा फेरी

asmitakushwaha

डिंडौरी। क्वालिटी माॅनिटर आंनद मौर्य पर समूह परिर्वन करने के एवज में 5000 रू. लेने का आरोप! जिला पंचायत सीईओ ने कारण बताओं नोटिस किया जारी….

Ravi Sahu

शराब तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार,15 हजार कीमत की 33 लीटर शराब और बाइक जप्त समनापुर पुलिस की कार्रवाई

Ravi Sahu

4 पंचवर्षीय से है निधौरी सरपंच समर्थको के साथ दाखिल किया नामांकन नामांकन

Ravi Sahu

पुलिस शहीद दिवस का हुआ आयोजन यूनिफॉर्म फोर्स ने दी सलामी

Ravi Sahu

Leave a Comment