Sudarshan Today
JHANSI

सिर्फ़ शिक्षा ही, सक्षमता का मार्ग,, – बी. के. राणा क्लासेस

 

रिपोर्ट – इं अरुण साहू (तहसील संवाददाता सुदर्शन टूडे मऊरानीपुर झांसी)

झांसी – जिला झांसी के अंतर्गत आने वाले ब्लांक बंगरा के ग्राम सनौरा में शिक्षा के द्वारा बच्चों में उन्नति की अलख जगाने गरीब बेसहारा बच्चों हेतु निशुल्क शिक्षा संस्थान बी. के. क्लासेस के संस्थापक श्री मान भूपेंद्र कुमार राणा ने हर वर्ष की भांति इस नये वर्ष पर भी पूरे ग्रामीण बच्चों के प्रोत्साहन और ज्ञान हेतु सामान्य ज्ञान 2023 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पेपर एक दो दिन पहले लेकर नये वर्ष पर परिणाम प्राप्त होने पर प्रथम स्थान देवराज, द्वितीय स्थान समय, और तृतीय स्थान सुमित ने प्राप्त किया।
प्रोत्साहन हेतु बच्चों में ट्राफी और मिष्ठान का वितरण मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्री राकेश बाजपेई, पुष्पेन्द्र कुमार बी.डी.सी, कोचिंग संस्थापक भूपेंद्र कुमार राना सर जी, हरी सिंह यादव पूर्व बी.डी.सी, मकुंदी लाल पूर्व प्रधान, कैलाश अध्यापक के मार्गदर्शन में वितरण किया गया।
समस्त क्षैत्र में कोचिंग संस्थापक भूपेंद्र कुमार राना जो खुद दिव्यांग, गरीबी, के हालातों में पढ़ लिखकर आगे बढ़े युवाओं के लिए सबसे बड़ी प्रेणना और आदर्श बने हैं। जिसकी ग्रामवासियों ने सराहना करते हुए समस्त बच्चों से आदर्श शिक्षित समाज का निर्माण करने हेतु संघर्ष करने को कहा है।
इस सफर और प्रेणना दायक आयोजन में, कृपाराम, संतोष कुमार, डालचंद, सरजू प्रसाद, जयहिंद, पंचमलाल, हरदयाल, लालाराम, प्रमोद कुमार, दयासागर, राघवेन्द्र,सोनू, प्रदीप प्रजापति, आनन्द, गुलाब परिहार, वीरेंद्र, अनिल मारसाब, डॉ पंकज, बब्लू, दिलीप, सुरेन्द्र चंद्र लाला जी, हरनारायण बाबू जी, कुंज बिहारी अध्यापक के साथ समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related posts

दिव्यांग के सम्मान में भारतीय जागृति मिशन मैदान में

Ravi Sahu

झूठा रेप केश लगवाकर भेज दूंगा जेल- थाना इंचार्ज नवाबगंज

Ravi Sahu

नशे में इन्जिनियर ठेकेदार, अपराधी, सत्ता संरक्षण का व्यापार, बेबस जनता खड़ी रही लाचार,,,,

Ravi Sahu

आगामी महिला स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम को लेकर आयोजित की गयी बैठक

Ravi Sahu

भगवान जगन्नाथ स्वामी शिरोमणि मां कर्मा देवी एवं साहू राठौर जनजागृति अधिकार रथ यात्रा का बरुआसागर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

असम की पांडुलिपि चित्रकला: रूप, रस और विचार डॉ. राजकुमार पांडेय देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय 

Ravi Sahu

Leave a Comment