Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

ICE और ICWP द्वारा ग्लोबल एजुकेटर्स सिम्पोजियम एंड अवार्ड्स 🏆2022 में भावना गुप्ता हुई सम्मलित

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

इंटरनेशनल कन्फेडरेशन ऑफ वर्ल्डवाइड प्रिंसिपल्स (ICWP) और इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेटर्स (ICE) द्वारा ऐतिहासिक
ग्लोबल एजुकेटर्स सिम्पोजियम एंड अवार्ड्स 🏆2022 का आयोजन 25 दिसंबर 2022 को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली भारत में किया गया ।

दुनिया के विभिन्न देशों के राजदूतों और विदेशी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 101 वैश्विक शिक्षकों, शिक्षा-नेताओं, प्रधानाध्यापकों, निदेशकों और चेंजमेकर्स को शिक्षा क्षेत्र और समाज के प्रति उनके सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया ।

राजपुर से श्रीमती भावना गुप्ता जो कि संस्था की ब्रांड एंबेसडर है द्वारा इस प्रोग्राम में सम्मिलित हुए

महान हस्तियों की उपस्थिति में ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जैसे की इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी (IIU) और स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट (SBP) के संस्थापक – पीयूष पंडित, IIU और SBP के ट्रस्टी – डॉ. रोशनी लाल, मुख्य अतिथि- ऑस्ट्रेलिया से वीरेंद्र लाल, डॉ सिंधु भास्कर, फाउंडर और चेयरमै EST ग्लोबल,दुनिया के विभिन्न देशों के राजदूत जैसे डॉ. केएल गंजू – रिपब्लिक कोमोरोस के काउंसिल जनरल , IIU के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और ICWP की चेयरपर्सन डॉ स्निग्धा कदम।

विदेशी मेहमान डॉ. सीमा इंग्रोले, मलेशिया ; एर्मिना रेस्क्यू, रोमानिया ; डॉ. अनिल इंग्रोले , मलेशिया कार्यक्रम अपनी बहुमूल्य उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।

भारत के प्रख्यात व्यक्तित्व जैसे लेडी सिंघम किरण सेठी, दिल्ली पुलिस; अशोक अरोड़ा, पूर्व सचिव, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन; मोनिका कपूर-पूर्व संयुक्त निदेशक, सीबीएसई ,स्किलशेयर इंडिया के संस्थापक सीईओ; सुनील कौशल, संस्थापक और अध्यक्ष एडुफ्यूचर; प्रोफेसर एन.डी. माथुर, डीन जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी जयपुर; मीडिया हाउस एलीट इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ डॉ. राजा तालुकदार; रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ करियर मैनेजमेंट की चेयरपर्सन कंचन जाजू; प्रसून दीवान, दिविश ऑरम प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ;और स्पर्श गर्ग एडुक्लाउड्स, भारत और यूके के संस्थापक और सीईओ इस जादुई आयोजन की शान बढ़ाई।

IIU के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ चार्ल्स और IIU के कोर टीम मेंबर्स डॉ इनगा खर्चीलवा और प्रोफेसर डॉ नाडा राटकोविक ने कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी!

ग्लोबल एजुकेटर्स सिम्पोजियम एंड अवार्ड्स 2022 निश्चित रूप से एक कदम होगा जिसमें मानद डॉक्टरेट अवार्ड्स, ग्लोबल एजुकेटर्स अवार्ड्स 2022, ग्लोबल मेंटर अवार्ड्स, इंटरनेशनल रिसर्च जरनल- 4 एडिशन – IJSRTIMS और NEP 2020- एक समीक्षा – बुकलेट का प्रकाशन होगा।
डिजिटल एरा विषय पर चर्चसत्र आयोजित किया जाएगा ।

ये सिंपोजियम 500+ चेंजमेकर्स, शिक्षकों, एजुलीडर्स और मेंटर्स को एक छत के नीचे लायेंगे और एक शिक्षा- एक फाउंडेशन- वन वर्ल्ड, विश्व शिक्षा नीति की ओर एक कदम बढ़ाएंगे जिसे दूरदर्शी शिक्षाविद पीयूष पंडित ने प्रचारित किया है।

वास्तव में ICE और ICWP द्वारा विश्वव्यापी शिक्षा में क्रांति लाने के लिए ये एक कदम है ।

Related posts

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के द्वारा किया गया रक्त-दान

Ravi Sahu

लार्ड वेडेन पावेळ का जन्म दिवस मनाया गया स्कॉर्फ पहनाकर तहसीलदार का अभिनंदन किया

Ravi Sahu

गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पुष्पांजलि अर्पित

Ravi Sahu

बच्चों को फटाके एवं मिठाई वितरण कर ग्रामीण जनों के साथ दीपावली मनाई

Ravi Sahu

वोहरा समाज के नागरिको ने ईद की नमाज अदा कर देश की खुशहाली के लिये की दुआ

Ravi Sahu

नगरीय निर्वाचन में आज 169 नामांकन दाखिल हुए

Ravi Sahu

Leave a Comment