Sudarshan Today
sironj

पार्षद ने की सड़क पर डमरीकरण कराने की मांग, सौपा ज्ञापन

 

सुदर्शन टुडे ज़िला ब्यूरो चीफ रिमश खान

सिरोंज गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, गड़डों में से गिट्टी उछटनें के कारण आए दिन लोग हो रहें चोटिल
सिरोंज। शुक्रवार को दर्जनभर काग्रेंस नेताओं ने नगर पालिका पहुचकर सीएमओं प्रदीप भदौरिया को आवेदन देते हुए नगर के वार्ड क्रमांक 1 में इमलामी रोड नहर की पुलिया से लेकर बासौदा नाके तक सड़क पर डमरीकरण कराने की मांग की। वही उन्होने बताया कि बासौदा नाका से इमलानी रोड पर जाने वाली सड़क उखड़कर गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे इस सड़क पर दो पहिया वाहन या पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। रहवासियों ने कई बार इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की लेकिन किसी भी अधिकारी या जन प्रतिनिधि ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिससे समस्या जस की तस बनी हुयी है। इस दौरान किसान काग्रेंस नेता सुरेन्द्र रघंवषी,नरेन्द्र पाटीदार,सहित बडी संख्या में काग्रेंस कार्यकर्ता मौजूद रहें।
कई बार कर चुके सड़क निर्माण की मांग – वही पार्षद राम दयाल विष्वकर्मा ने बताया कि बासौदा नाके से इमलानी रोड की और जाने वाली सड़क अति क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों का घर के बाहर निकलना भी दुष्वार हो गया है। उक्त सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहनों को निकलना होता है। वही वाहनों के आवागमन के कारण गड़डों में से गिट्टी उछटनें के कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहें है। सड़क पर जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गये जिन्हें भरवाने के लिए किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस पर दो पहिया वाहन के साथ-साथ पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। रहवाहियों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से इस सड़क की मरम्मत कराने की अपील कर चुकें है लेकिन आज तक नपा के जिम्मेदार अधिकारियों ने सुध नहीं ली।

Related posts

भगवान विष्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

Ravi Sahu

राजीव जैन सैनानी बनें जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री

Ravi Sahu

राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय में विधायक उमाकांत शर्मा ने डिजीटल एक्स रे मशीन का किया लोकार्पण

Ravi Sahu

जन सेवा मित्रों ने किया घर-घर संपर्क

Ravi Sahu

अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

असंगठित कामगार कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष बनें अरबाज़ ख़ान 

Ravi Sahu

Leave a Comment