Sudarshan Today
सिलवानी

जब तक इस पृथ्वी पर जप,तप ,दान ,अग्निहोत्र ,यज्ञ,गाय ,महात्मा ,ब्राह्मणों ,गुरु ,मात-पिता की सेवा होती रहेगीतब तक अधर्म उस व्यक्ति के यहां प्रवेश नही कर सकता

 

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी।।बीकलपुर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ सत्र में चतुर्थ स्कन्द में श्री ध्रुव जी महाराज के चरित्र को श्रवण कराते हुए कथाव्यास पं. श्रीरामकिंकर जी शर्मा ने कहा कि श्री ध्रुव जी महाराज भगवान श्रीहरि से कह रहे है कि हे प्रभु आपकी इक्षा के विरुद्ध इस चराचर जगत में पत्ता भी नही हिल सकता ,चराचर जगत के प्राण आप है ,यदि मैंने आपका ध्यान किया ,आपकी प्राप्ति का यत्न किया यह भी प्रभु आपकी मुझ पर कृपादृष्टि थी ।
इसी क्रम में आगे व्यास जी महाराज ने कहा कि सत्य यही है कि निमित्त तो हम बनते है किंतु नियति ही कार्य कराती है। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इस पृथ्वी पर जप,तप ,दान ,अग्निहोत्र ,यज्ञ,गाय ,महात्मा ,ब्राह्मणों ,गुरु ,मात-पिता की सेवा होती रहेगी तब तक अधर्म उस व्यक्ति के यहां प्रवेश नही कर सकता। इसी के साथ आज भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ जिनका जन्मोत्सव कथा में मनाया गया। कथा में आज जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रायसेन एवं सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र पटेल ने बीकलपुर में चल रही श्री मद्भागवत कथा में शामिल हुए कथा श्रवण की पूज्य गुरुदेव पंडित श्री रामकिंकर जी शर्मा ( राम जी) को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया।

Related posts

शासकीय प्राथमिक शाला नूरपुरा में पदस्थ 4 शिक्षिकाओं ने 72 स्वेटर खरीद कर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को किए वितरित ।

Ravi Sahu

महा जनसंपर्क अभियान में घर- घर पहुंच रहे भाजपा कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सबसे बड़ी जीत दिलाने कार्यकर्ता उत्साहित

Ravi Sahu

विद्यालय के कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला हुए शामिल।

asmitakushwaha

ग्रामीणो ने योजनाओं का लाभ दिए जाने 100 आवेदन सरपंच को सौंपे।

Ravi Sahu

ब्राह्मण समाज की नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें नगर अध्यक्ष शुभम शर्मा,सचिव अंत्योदय पाण्डेय बनें।

Ravi Sahu

टिप्पणी करने वाली पुष्पा विद्यालय की शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Ravi Sahu

Leave a Comment