Sudarshan Today
थांदलामध्य प्रदेश

भाजपा मंडल की कार्यकरणी बैठक संपन्न

 

रिपोर्टर धीरज वाघेला थांदला (झाबुआ)

 

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मंडल कार्यसमिति में भाजपा के प्रभारी आदरणीय भूपेश जी भानपुरिया द्वारा बताया गया कि प्रदेश संगठन एवं भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया के निर्देशन में 25 तारीख को सुशासन दिवस के रूप में मनाना है भारतीय जनता पार्टी के 6 कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को सुशासन के रूप में मनाया जाता है वह इस बार यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर मनाया जाना है और केंद्रीय कार्यालय इस चीज को बूथ स्तर पर मनाने को लेकर अपनी तैयारी पूरा कर चुका है इसीलिए बूथ के समस्त कार्यकर्ताओं को 23 तारीख की बैठक में बुलाकर उनका निर्देशन करना हमारे लिए अनिवार्य है और विभिन्न मोर्चों के मंडल अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को बताया कि वह सभी एकजुट होकर के प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़चढ़ हिस्सा लें और बूथ स्तर पर कार्यक्रम संपन्न कराएं , साथ ही नवनियुक्त मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र जी राठौड़ , मंडल मंत्री अनिल जी गरवाल , अजय जी डांगरा का स्वागत किया और शुभकामनाएं प्रेषित की , कार्यक्रम में युवा मोर्चा जिला महामंत्री राजेश वसुनिया , मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय , महामंत्री सुनील जी पणदा , उपाध्यक्ष सुरेश राठौड़ , राकेश सोनी , कन्ना वसुनिया , पारू पारगी , मंडल मंत्री वालसिंह चारेल , खुशाल सिंगाड़ , महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती आरती सिसोदिया , पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश चौहान , युवा मोर्चा के अध्यक्ष बंटी जी अमलियार , अजा मोर्चा के अध्यक्ष गोलू जी फत्रोड , आईटी सेल अध्यक्ष अजय सेठिया , मीडिया प्रभारी मनीष वाघेला , सोशल मीडिया मंडल संयोजक आशुतोष राठौड़ , मुकेश जी पंचाल आदि कार्यकर्ता आभार माना कार्यक्रम का आभार मंडल महामंत्री नरसिंह भाभर ने माना ।

Related posts

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं कोई सुविधा शुल्क मांगे तो मुझे सूचित करें – प्रियंका पेंची

Ravi Sahu

कला एवं संस्कृति सम्मान

Ravi Sahu

राधोगढ़ थाना क्षेत्र में लगी पटाखे की दुकान में आग टला बड़ा हादसा

Ravi Sahu

श्री जयंत मलैया के कार्यकाल में मध्यप्रदेश ने सिंचाई क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि अर्जित की

Ravi Sahu

सारंगपुर समग्र विकास के लिए तत्पर पालीवाल

Ravi Sahu

राजमार्ग पर भाजपा का घंटों से कब्जा, प्रशासन मौन-

Ravi Sahu

Leave a Comment