Sudarshan Today
गंजबासौदा

उत्त विद्यालय की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई चयनित

सुदर्शन टुडे नितीश श्रीवास्तव

गंजबासौदा शासकीय उत्त विद्यालय बासौदा के विद्यार्थियों द्वारा तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम राज्य/राष्ट्रीय बाल रंग कार्यक्रम में प्रस्तुत किए जाने के लिए चयनित हुआ है।विकासखंड से राज्य स्तर तक विभिन्न चरणों में कड़ी प्रतिस्पर्धा में विजेता होने पर अंतिम चरण के लिए विद्यालय का चयन निश्चित ही विधार्थी और शिक्षकों की पूर्ण मनोयोग से किए गए श्रम और सतत् अभ्यास व संकल्प शक्ति का ही परिणाम है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 17 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आयोजित लोक शिक्षण संचालनालय एवं मानव संग्रहालय भोपाल में राज्य/राष्ट्रीय बाल रंग समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मध्यप्रदेश राज्य के समस्त संभागों से चयनित प्रस्तुति एवं राष्ट्रीय स्तर पर 15 राज्यों एवं एक केंद्र शासित राज्य और एक पूर्वोत्तर राज्य के विधार्थियों के द्वारा सहभागिता होगी। भोपाल में आयोजित होने वाला यह समारोह अनेक मामलों में देश में अनूठा है।इस राष्टीय प्रतिष्ठित आयोजन हेतु शनिवार को विद्यालय के विद्यार्थियों का 16 सदस्यीय दल प्रशिक्षक शिक्षक श्रीमती भावना अग्रवाल, समीक्षा जैन, दीप्ति श्रीवास्तव एवं टीम मैनेजर अभय शर्मा के नेतृत्व में रवाना हुआ। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत योग केंद्रित प्रतियोगिताओं के लिए विद्यालय के छात्र विकास सेन का चयन भी हुआ है। वह भी इस दल के साथ सहभागिता के लिए रवाना हुआ है।विद्यालय के प्रतिभागी दल को शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष व अनुविभागीय अधिकारी रोशन राय एवं जी. पी. राठी जिला शिक्षा अधिकारी, माधवी विदुआ बीईओ, जिला बालरंग केंद्र सीएम राइज विद्यालय विदिशा के नोडल अधिकारी के. सिंह, दीप्ति शुक्ला, विद्यालय प्राचार्य ज्ञानप्रकाश भार्गव ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट्र प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related posts

स्व-सहायता समूहों पर कार्यवाही की मांग को लेकर छात्र संघ का ज्ञापन

Ravi Sahu

सार्वजनिक रास्ते को बंद न करने हेतु नपा को सौंपा आवेदन

Ravi Sahu

निःशुल्क चिकित्सा शिविर का बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लिया लाभ

Ravi Sahu

Ravi Sahu

नोटिस दिये बीते दो माह, महिला बाल विकास ने नहीं की समूह संचालकों पर कोई कार्यवाही

Ravi Sahu

परमपिता परमात्मा शिव अवतरण के भाग्यशाली रथ बनते हैं ब्रह्मा बाबा- ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी

Ravi Sahu

Leave a Comment