Sudarshan Today
राजगढ़

कोई गाय ना हो चोटिल , मशीन से हटवाए पत्थर।

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़।गो सेवा को लेकर देश में सरकारों सहित कई संगठन व सामाजिक कार्यकर्ता गौ माता की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। और उन्हें किस प्रकार से संरक्षण दिया जाए इसके लिए लगातार प्रयास भी किए जा रहे हैं। ऐसे में राजगढ़ जो कि पथरीली भूमि के नाम से जाना जाता है और यहां पर गौ माता बहुत अधिक मात्रा में सड़कों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई देती है इसके लिए जहां सरकार ने गौशाला खोल रखी है वही राजगढ़ नगर के नगर वासियों के सहयोग से संकटमोचन कॉलोनी स्थित मां जालपा गौशाला पर आए दिन लोग अपनी सेवाएं देने पहुंच रहे हैं। ऐसे में गौ सेवा समिति द्वारा रविवार को एक मशीन के माध्यम से गौशाला की भूमि मैं पूरे पत्थरों को हटाते हुए जगह का लेवल कराया गया। जिससे गायों को बैठने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो भाजपा के वरिष्ठ नेता वा पूर्व महामंत्री मनोज हाड़ा की माने तो राजगढ़ नगर की यह एक ऐसी गौशाला है जहां नगरवासी आए दिन सहयोग की भावना से जुड़ते जा रहे हैं और प्रत्येक रविवार को गौशाला में श्रमदान के माध्यम से गौशाला को संवार रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर का हर वह नागरिक जो गौशाला के बारे में जानकारी रखता है अपना कहीं ना कहीं सहयोग गौशाला को जरूर दे रहा है। ऐसे में यहां सैकड़ों गाय अपने रेन बसेरे के साथ ही सुरक्षित वा स्वस्थ महसूस कर रही है।

Related posts

मां दुर्गा के आंगन में गरबे की धूम….धूमधाम से मनाया जा रहा राजगढ़ में नवरात्रि का त्यौहार।

Ravi Sahu

नवनिर्वाचित महामंत्री श्री विष्णु प्रसाद करोड़िया मंडावर का प्रथम दिवस एक रिपोर्ट अखिल भारती मेडतवाल वैश्य समाज समिति दरीखाना खैराबाद धाम राजस्थान राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने पर जगह जगह किया जा रहा हैं विष्णु प्रसाद करोड़िया का स्वागत सम्मान

Ravi Sahu

03फरार स्थाई वारंटी सुठालिया पुलिस की गिरफ्त मे

asmitakushwaha

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नम्बर

asmitakushwaha

शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी से की मुलाकात

Ravi Sahu

हमारा संविधान हमारा जीवन.. संविधान के मूल्य हम सबके लिए हैं जरूरी।

Ravi Sahu

Leave a Comment