Sudarshan Today
तलेनबैतूल

नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत टिकरिया मैं आवास एवं सीसी निर्माण घोटाला आया सामने

 

हितग्राही बोले बिना रुपये दिए नहीं मिलता मकान जबकि हमारे कच्चे मकान है और रोजगार सहायक ने अपने दो भाइयों को दे दिया आवास योजना में लाभ जबकि उनके पास जमीन जायदाद पक्के मकान है

छह महा भी नहीं हुए सरपंच बने पति, पुत्र रोजगार सहायक,सचिव ने कागज पर गलियों में कर दिया सीसी रोड

मुकेश यादव तलेन

तलेन — राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ जनपद में आने वाली ग्राम पंचायत टिकरिया में वास्तविक हितग्राहियों को आवाज योजना का लाभ नहीं मिला ग्रामीण बाबूलाल जाटव,बने सिंह जाटव,संगीता बाई,लोकेश,शैतान बाई,गजरी बाई,रेशम बाई,धूलजी राम,श्याम अहिरवार,हरिप्रसाद,बाबूलाल,सीमा बाई पति नंदकिशोर आदि ने बताया कि रोजगार सहायक धरम सिंह लववंशी ने अपने दोनों भाइयों को आवास योजना का लाभ दे दिया जबकि उनके पास जमीन जायदाद पक्के मकान है। गांव में और भी जमीन जायदाद पक्के मकान वालों को आवास योजना का लाभ दे दिया। आप स्वयं देख लो हमारे कच्चे मकान हैं।हमारे पास जमीन भी नहीं है। मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं।हमें आवास योजना का लाभ नहीं दिया। हमसे रोजगार सहायक ने आवास योजना मैं मकान देने के दस हजार रुपये मांगे थे। हम रुपये नहीं दे पाए तो हमें मकान नहीं दिया। रोजगार सहायक का कहना है कि बिना रुपये दिए मकान नहीं आता है। हमें रुपये नरसिंहगढ़ मैं अधिकारियों को देना पड़ता है। जब सूची में नाम आता है। इसी प्रकार सरपंच महिला है। परंतु पंचायत का काम उसका पति व पुत्र देखते हैं और अभी छह महा सरपंच बने हुए और रोजगार सहायक,सचिव,सरपंच के पति पुत्र ने कागज पर सीसी रोड बना दिया। जबकि यह आप स्वयं देख लो छोटी सी गली करीब 40 फीट की है यहां कागज पर सीसी दर्शा कर एक लाख रुपये डकार गए। क्योंकि सरपंच का कहना है कि मैंने चुनाव जीतने में जो खर्चा किया है। वहा वसूल नहीं करूंगा क्या बाबूलाल जाटव का कहना है कि सरपंच पति तो हमें पहचानने से भी मना करता है। बोले हम नहीं पहचानते तुम्हें काम करवाना हो तो रुपये देना पड़ेंगे। शिकायत करना हो कर दो जहां जाना हो चले जाओ मेरा कुछ नहीं होने वाला मैंने 181 पर भी शिकायत की है।शिकायत वापस लेने के लिए मेरे पर सरपंच पति,रोजगार सहायक दबाव बना रहा है। कहते हैं कि तेरा कोई भी काम नहीं होगा। पंचायत का शिकायत वापस ले ले उल्लेखनीय है कि जिन पंचायतों में महिला सरपंच है वहां उनके पति व पुत्र पंचायत का काम देखते हैं शासन का आदेश सिर्फ कागज में सिमट कर रह गया है

इन पंचायतों में भी भ्रष्टाचार घोटालों की बाढ़ है।
नरसिंहगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत अमलार,परसुखेड़ी,बारवाँ खुर्रम,बेजड़,बनापुरा,बरनावद, पाडल्यादान,नाहली,बूचा खेड़ी,बमोरी गेहूं खेड़ी सिका-तुर्कीपूरा,पटेलपूरा,महुआ आदि पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार घोटालों की जानकारियां मिल रही है। हालांकि सत्यता वहां जाकर देखना पड़ेगा जाएंगे भी परंतु तहसील की सभी पंचायतों में भ्रष्टाचार घोटाला की बाढ़ है।

इनका कहना है

यह बिंदु वार बातें कागज में लिखवा कर शिकायत मेरे पास भिजवा दीजिएगा और किसी इंजीनियर या डी सीओ से जांच करा लेंगे।इसमें जांच के बाद ही मैं कुछ कह पाऊंगा।

राजीव मिश्रा
जनपद सीईओ नरसिंहगढ़

Related posts

बैतूल, मुलताई और बोरदेही में जीएसटी टीम का छापा, व्यापारियों ने कथड़ी होड़ के घी खाया अब मचा हड़कंप

Ravi Sahu

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम घोषित

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक 2 में निर्दलीय प्रत्याशी को मिल रहा भरपूर जनसमर्थन

Ravi Sahu

मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन मुकेश यादव तलेन तलेन —

Ravi Sahu

जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में पूजा मालवीय ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

asmitakushwaha

मध्यप्रदेश के स्पेशल कौंसिल एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री मनोज गोरकेला द्वारा बनाये गये नवीन पदोन्नति नियम को शीघ्र लागू करने की मांग अज्जाक्स ने मुख्य मंत्री , अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन मध्य प्रदेश शासन के नाम एस डी एम को सौप ज्ञापन

manishtathore

Leave a Comment