Sudarshan Today
बोड़ा

अवैध शराब की 30 पेटियों सहित व एक बोलेरो गाड़ी कुल मशरूका ₹8 लाख, 90 हजार रुपए का किया जप्त

थाना बोडा, जिला राजगढ़

अवैध शराब के विरुद्ध जिला पुलिस के तेवर सख्त
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भापुसे) के कुशल नेतृत्व में शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कसा जा रहा है शिकंजा

बोड़ा:- अवैध शराब की धरपकड एवं इस गोरखधंधे की रोकथाम के लिये जिले में अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी नरसिंहगढ़ श्री भारतेंदु शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बोड़ा द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।
दिनांक 21/11/2022 को थाना प्रभारी बोड़ा श्री संदीप सिंह मीणा को अपने विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चुमली तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन जिसका नंबर MP04 CN 4180 जिसमें अवैध शराब की पेटियां भरी हुई हैं जो उमरी तरफ से आने वाली है उक्त सूचना से थाने पर उपस्थित फोर्स , प्रधान आरक्षक 753 रविंद्र मुजाल्दे, प्रधान आरक्षक 698 लाखन सिंह, आरक्षक 829 पंकज जाट, आरक्षक 977 राहुल रजक, आरक्षक 165 साकिर खान को अवगत कराकर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना होकर कस्बा बस स्टैंड बोड़ा पहुंचकर मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचे ,कुछ देर मुखबिर द्वारा बताए बोलेरो वाहन क्रमांक MP04 CN 4180 का इंतजार किया, कुछ देर बाद ग्राम चूमली तरफ से एक बोलेरो वाहन आते हुए देखा जिसे हमरा फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रुकवाया जिसकी नंबर प्लेट पर MP0 4C N4180 लिखा था जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे जिनका नाम पता पूछा तो ड्राइवर सीट पर बैठने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अशोक जयसवाल उम्र 45 साल निवासी प्रतापपुरा, थाना तलेन साथ में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश मेवाड़ा उम्र 33 साल निवासी कादीखेड़ा, थाना कालापीपल जिला शाजापुर का होना बताया बोलेरो वाहन की तलाशी ली गई तो बोलेरो में देखा तो खाकी रंग के 30 शराब के कार्टून मिले जिनके संबंध में अशोक जयसवाल और राकेश मेवाड़ा से पूछने पर दोनों ने उक्त शराब के कार्टून अपना होना बताया एक प्रत्येक कार्टून में देसी प्लेन मदिरा शराब के क्वार्टर होना बताया उक्त व्यक्तियों से उक्त शराब की कार्टून के संबंध में दस्तावेज कागजात व परमिट का पूछने पर कोई वैध परमिट नहीं होना बताया आरोपी गणों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने से समक्ष पंचान उक्त कार्टूनों को खोलकर देखने पर जिनमें प्लेन देसी मदिरा शराब के सीलबंद 50-50 क्वार्टर मिले प्रत्येक क्वार्टर में 180ml देसी प्लेन मदिरा भरी हो ना पाई गई उक्त आरोपीगणों के कब्जे से 30 कार्टून प्लेन देसी प्लेन मदिरा के कुल 1500 क्वार्टर कुल शराब की मात्रा 270 लीटर भरी है कुल कीमती ₹90,000 की होना पाई गई अवैध शराब की एक ही कंपनी की होने से 1 पेटी में से 44 क्वार्टर सैंपल हेतु निकाले गए सैंपल ओं को मार्क A1 व A2 तथा कार्टूनों को मार्क दिया गया , परिवहन में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप वाहन क्रमांक MP04 CN 4180 कीमती ₹8,00,000 कुल मशरूका ₹8,90,000 को उक्त पंचान सदर के समक्ष विधिवत जप्त किया गया, आरोपी गणों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दंडनीय होने से उपरोक्त पंचान के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया सैंपल को मौके पर ही सीलबंद किया गया व जप्त शराब व बोलेरो वाहन एवं हमराह फोर्स व पंचान के थाना वापस आए आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 308/22 धारा 34(2) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया !!
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बोड़ा संदीप सिंह मीणा, प्रधान आरक्षक 793 रविंद्र मुजाल्दे , प्रधान आरक्षक 698 लाखन सिंह, आरक्षक 829 पंकज जाट आरक्षक 977 राहुल रजक , आरक्षक 165 साकिर खान , आरक्षक 344 गौरव रघुवंशी की अहम एवं सराहनीय भूमिका रही!!

Related posts

डॉ.आम्बेडकर की प्रतिमा की खंडित ग्रामीणो का हंगामा,पुलिस ने किया मामला दर्ज कर तीन लोगों को किया गिरफ्तार

asmitakushwaha

आज से प्रारंभ होगा विधानसभा का मानसून सत्र विधायक श्री मन्त महाराज राज्यवर्धन सिंह सदन में रखेगें विकास कार्यो की मांग

Ravi Sahu

नवदुर्गा महोत्सव ०भजन संध्या में जमकर थिरके श्रद्धालु, देर रात तक चला दौर

Ravi Sahu

राष्ट्रीय संत असंग देव जी का सुखद सत्संग बोड़ा में 1दिसंबर से 3 तक

Ravi Sahu

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी करणी सेना प्रमुख ,माही भीलाला को बोड़ा में दी गई श्रद्धांजली, सरकार से दोषियों को फांसी की सजा की मांग की।

Ravi Sahu

नगर परिषद बोड़ा की दूसरी बैठक में 55 बिंदुओं को मिली मंजूरी।

Ravi Sahu

Leave a Comment