Sudarshan Today
khargon

1 जेसीबी और 1 डंपर को अवैध परिवहन करते पकड़ा

सुदर्शन, टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन /जिले में खनिज माफियाओं को गच्चा देकर लगातार अवैध उत्खनन, परिवहन और भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही मंगलवार को भी जारी रही। खनिज अधिकारी श्री सावन चौहान ने बताया कि मंगलवार को मण्डलेश्वर के जामगेट से गिट्टी का अवैध परिवहन की सूचना के बाद खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार ने चोली ग्राम से जामगेट जा रहे डम्पर को पकड़ा। जिसे टीम द्वारा थाना मंडलेश्वर की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। इसके बाद कसरावद के भोईंदा में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत मिली। खनिज अधिकारी ने खनिज निरीक्षक को सूचना देते हुए योजना बनाकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। योजना अनुसार टीम ने रास्ते में गाड़ी बदली और दूसरी गाड़ी में खनिज निरीक्षक सवार हो गयी ताकि अवैध खननकर्ता को भनक ना लगे। दूसरी ओर होमगार्ड जवान राकेश व एक अन्य मोटरसायकिल से सवार होकर सीधे भोईंदा पहुँचे। खनिज टीम को देखकर उत्खननकर्ता सकपगा गए। यहाँ मौके पर 1 जेसीबी जो कि रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त थी। पास ही में एक जेसीबी द्वारा अवैध उत्खनन की शिकायत मिली और टीम वहा पहुँचती उससे पहले जेसीबी फ़रार हो चुकी थी। इस प्रकार मंगलवार को एक जेसीबी पकड़ने में सफलता मिली जिसे खलटक्का चौकी की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया। मंगलवार की कार्यवाही खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार के नेतृत्व में होमगार्ड सेनिक राकेश यादव, कार्यालय कर्मचारी राकेश कर्मा चार निजी ड्राइवरों के साथ मिल कर अंजाम दिया। मौके पर मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

Related posts

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी समाज के हर वर्ग को जोड़कर देश में विकास को नया आयाम दिया- सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल

Ravi Sahu

भीकनगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती झूमा सोलंकी ने तीसरी बार जीत का परचम लहराया

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाईन और वसूली के प्रकरणों में राजस्व अधिकारियों का कार्य संतोषजनक नहीं

Ravi Sahu

खरगोन कलेक्टर ने आपराधिक प्रवृत्ति के 37 व्यक्तियों को किया जिला बदर

Ravi Sahu

सीएम हेल्प लाइन 181 की शिकायतों के निराकरण में खरगोन जिला प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंचा

asmitakushwaha

खरगोन शिक्षक दिवस पर कलेक्टर श्री कुमार ने बच्चों को दिया प्रेरणादायक मार्गदर्शन दीया

asmitakushwaha

Leave a Comment