Sudarshan Today
तेंदूखेड़ामध्य प्रदेश

सरपंच पति और पुत्र की दबंगई’’उप सरपंच और सचिव ने कलेक्टर से लेकर एसपी और थाने में दर्ज कराई शिकायत’

 

धर्मेंद्र साहू

 

तेंदूखेडा एक तरफ जहाँ शासन ने इस बार पंचायती राज व्यवस्था के तहत निर्वाचित होकर आये प्रतिनिधियों को ईमानदारी से काम करने के साथ हितग्राही मूलक योजनाओं का निष्पक्ष भाव से क्रियान्वयन करने तथा महिला प्रतिनिधि के स्थान पर महिला को ही बैठने सख्त हिदायत दी गई है, इसमें महिला प्रतिनिधि के पति या अन्य परिजनों का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जायेगा, लेकिन चांवरपाठा विकास खंड में तो शासन के निर्देश का मखौल उडाते हुए ग्राम बिल्थारी पंचायत से उदाहरण ही सामने आ गया है, यहाँ पर ना केवल पति हस्तक्षेप कर रहे हैं बल्कि पति और पुत्र की दबंगई के चलते मामला स्थानीय थाने से लेकर कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक तक जा पहुंचा है फिर भी अभी तक कोई उचित कार्यवाही ना हो पाना चर्चाओं में आ गया है, हमारे प्रतिनिधि को मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत में अतिरिक्त प्रभार में चल रहे सचिव सुरेश पटेल की मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत बिल्थारी में लगाये गये शिविर को लेकर हाट टाक हो गई यहाँ तक की सरपंच के पति और पुत्र ने शिविर नहीं चलने दिया और कुछ योजनाओं के लिए पात्र हितग्राहियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा, बाद में यह स्थिति बनी की बात मारपीट तक जा पहुंची और सचिव के द्वारा पुलिस थाने तेंदूखेडा में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, उसी दिन से सचिव ने भय के कारण पंचायत जाना ही बंद कर दिया है, चूंकि शिकायत के बाद अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हो सकी है,

’उप सरपंच ने एस पी और कलेक्टर को दर्ज कराई लिखित शिकायत’

हमारे प्रतिनिधि को मिली जानकारी के अनुसार सरपंच पति और पुत्र के अनावश्यक हस्तक्षेप को लेकर उप सरपंच तथा ग्राम पंचायत के पंच के द्वारा भी जिले के संवेदनशील कलेक्टर जिला पंचायत के सीईओ और जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी सहित एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें विद्युत व्यवस्था बाधित करने, वृक्षों का कत्लेआम करने से लेकर हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाये जाने को लेकर पात्रों को परेशान करने सहित विभिन्न विंदुओं को समाहित किया गया है,

चूंकि उप सरपंच के निर्वाचन के दौरान भी यहाँ पर हाट टाक की स्थिति निर्मित हुई थी पुलिस हस्तक्षेप के बाद ही मामला सुलझ पाया था, तभी से तनातनी लकीर बड़ी छोटी करने का विषय चल रहा है, पंचायत में अभी तक कोई भी समीतियों का गठन ना किया जाना भी चर्चाओं में बना हुआ है, गौरतलब रहे कि इसके पूर्व भी ग्राम पंचायत को ग्राम कोटवार चलाया करते थे, क्योंकि उनकी पत्नी भी सरपंच थीं, शिकायतकर्ताओं ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही की मांग की है,

इस संबंध में मामले की जांच कर रहे पुलिस थाना तेंदूखेडा में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अक्रजय धुर्वे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि सरपंच पति और पुत्र के खिलाफ ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव सुरेश पटेल के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है पूरे मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

एम एस जी एकेडमी के विद्यार्थियों ने मारी बाजी जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

Ravi Sahu

इमलिया रोड़ में बड़ी अनहोनी का अंदेशा, विभाग उदासीन

Ravi Sahu

गंगा घाट पुलिस ने 02 किलो 700 ग्राम गांजे के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

श्री सुखबीर सिंह जौनापुरिया सांसद जी 

Ravi Sahu

एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद कान्वेंट विद्यालय कालापीपल में संपन्न

Ravi Sahu

पटेल परिवार व्दारा पशु-पक्षियों के लिए प्रदान पानी की टंकी स्थापित की।

asmitakushwaha

Leave a Comment