Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

यूनिसेफ़ डायरेक्टर मिस्टर जामी ने क्लस्टर मीटिंग मे एफएलऐन पर की शिक्षकों से चर्चा, किस प्रकार बच्चे स्वतन्त्र पाठक बन जायेंगे, शिक्षकों ने डायरेक्टर सर को उत्तर दिए

 

पलसूद :-नगर के जनशिक्षा केंद्र उमावि कन्या पलसूद विकासखंड राजपुर जिला बड़वानी मे शुक्रवार को क्लस्टर मीटिंग के दौरान यूनिसेफ़ के मिस्टर जामी ने फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी पर सभी स्कूलों से आये कक्षा 1,2,3 पढ़ाने वाले शिक्षकों से एक एक करके भाषा शिक्षण, गणित शिक्षण, अंग्रेजी शिक्षण पर उनकी स्कूलों मे पढ़ाने के आधार पर बच्चे किस प्रकार पढ़ना सीख रहे है, लाइब्रेरी की पुस्तके पढने मे किस प्रकार मदद करती है, बच्चे किस प्रकार एक्टिविटी से पढ़ाने से स्वतन्त्र पाठक बन जायेंगे पर सभी से ओपन चर्चा कर फीडबैक प्राप्त किया, शिक्षकों ने भाषा के 8 आयाम आधारित पीरियड जिसमे मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता, वर्ण ज्ञान, शब्द भंडार, धारा प्रवाह, समझ, लेखन व स्वतन्त्र पठन, के आधार पर बच्चो की पढ़ाई को आधार बनाया व ग्रो बाय क्रम मे लाइब्रेरी की पुस्तके, पढ़ाये गए कंटेंट पर बुक्स मे बच्चो द्वारा पहचान कर सरल वाक्य पढ़ना सीख जाते है और अधिक शब्द भंडार होने पर सरल से कठिन वाक्य तक पढ़ना सीख गए

शिक्षकों हेतु भाषा, गणित, अंग्रेजी की शिक्षक संदर्शिका व अभ्यास पुस्तिकाओं पर वर्क करने से बच्चे आसानी से सीख रहे है अभ्यास पुस्तिका व पाठ्य पुस्तकों का कंटेंट को बैलेंस कर पढ़ाया जा रहा है शिक्षिकाओं ने जवाब दिए,

जनशिक्षक सुरेशचंद्र राठौड़, रामलाल डावर ने प्रतिमाह आयोजित क्लस्टर मीटिंग मे एफएफऐन की बैठक कर डेमो क्लासेज,लाइब्रेरी बैग बदलाव, भाषा पीरियड मे भाषा के आठ आयाम को शामिल करते हुवे चालीस मिनट के पीरियड को ऑब्जरव कर शिक्षकों, प्रधानपाठक को फीड बैक दिया जाता है व जिससे सभी विद्यालयों के शिक्षकों तक सन्देश जाता है

कंट्री ऑफिस से सजित मेनन व महिला शिक्षाविदो ने भी शिक्षकों से प्रश्न कर बच्चे कँहा तक सीखे इसके जवाब दिए और पुस्तकों मे क्या कमिया है जिसे सुधारा जाये

स्टेट प्रमुख यशवर्धन उनियाल ने फुकू कहानी की शुरुआत मौखिक भाषा विकास की जाकर बड़े सरल तरीके से शिक्षकों से प्रश्न करते हुवे आगे क्या क्या होने वाला है पूछ कर निष्कर्ष पर पंहुच कर गाइड किया

जिले से डायट प्राचार्य महेश कुमार निहाले, सहायक परियोजना समन्वयक अशरफ खान, स्टेट प्रमुख यशवर्धन उनियाल,प्राचार्य केएच शेख बीएसी नवीन गुप्ता, ब्लॉक एसोसिएट ब्रजेश जोशी, मदन शर्मा,ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुवे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार निपूर्ण भारत अंकुर मिशन की गतिविधियों को स्थानीय भाषा के साथ जोड़ते हुवे बच्चों को पढ़ाने हेतु सम्बोधित किया

एक्टिविटी से पढ़ाने से बच्चे 35 शब्द प्रति मिनट तक 50% बच्चे पढ़ना सीख गए और बच्चे स्वतन्त्र पाठक बनते जा रहे है

शिक्षक लोकेश भावसार, इरमा सुल्या, अमित कोचक, गिंटा जमरे, कोमल धनगर, सुनीता सोनी, निर्मला सोलंकी, उर्मीला वर्मा, मीना जाजमे, निर्मला चौहान, पवन राठौड़, सरिता सेन,हमीदा कुरैशी, सहित शिक्षकों ने डायरेक्टर सर के प्रश्नों के जवाब दिए गए

Related posts

आवास प्रभारी कर्मचारी ने पार्षद को किया अपमानित कहा 4 दिन के पार्षद सर पर चढ़ जाओगे क्या, जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को किया जा रहा अपमानित

sapnarajput

खड़की में उत्साह से मनाया बैल पोला पर्व

Ravi Sahu

झुमकी घाट पर होती है कई दुर्घटनाएं इस और न कोई जनप्रतिनिधियो का ध्यान

Ravi Sahu

जमीन पर बैठकर चने के होरे का उठाया आनंद, मंत्री बनने के बाद भी नही भूले अपने नैतिक संस्कार

Ravi Sahu

*पैदल कावड़ यात्रियो का किया स्वागत

Ravi Sahu

राम सेना दल के द्वारा यात्रा राम जी की पातीमा यात्रा निकाली गई

Ravi Sahu

Leave a Comment