Sudarshan Today
डिंडोरीमध्य प्रदेश

मृतकों को पेंशन की राशि वितरण करने पर तीन सचिवों को निलंबित करने के दिए निर्देश*

 

 

 

कृष्णा कृष्णा मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

 

 

*सीईओ जिपं श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने समनापुर के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया*

 

डिंडोरी जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बुधवार को जनपद पंचायत समनापुर में मनरेगा, प्रधानंमत्री आवास योजना, एसबीएम सहित अन्य निर्माण कार्यां की समीक्षा की। मृतक हितग्राहियों के नाम समग्र पोर्टल से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी हितग्राहियों की मृत्यु होने पर पेंशन राशि आहरण का वितरण करने पर ग्राम पंचायत खाम्ही, मझगांव और बंजरा के सचिव को निलंबित करने को कहा। विभागीय कार्यां में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत गौराकन्हारी, मझगांव और बंजरा के रोजगार सहायकों को नोटिस जारी करने तथा ग्राम पंचायत खाम्ही के रोजगार सहायक की सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। मुख्यकार्यपालन अधिकारी  विश्वकर्मा ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत गौराकन्हारी, मझगांव, झांकीमाल, खाम्ही और बंजरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यां का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यां में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचातयों में समग्र स्वच्छता अभियान और मनरेगा के कार्यां की प्रगति का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर स्वाति बघेल सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

*मृतकों को पेंशन की राशि वितरण करने पर तीन सचिवों को निलंबित करने के दिए निर्देश*

कृष्णा कृष्णा मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे

*सीईओ जिपं श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा ने समनापुर के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया*

डिंडोरी जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने बुधवार को जनपद पंचायत समनापुर में मनरेगा, प्रधानंमत्री आवास योजना, एसबीएम सहित अन्य निर्माण कार्यां की समीक्षा की। मृतक हितग्राहियों के नाम समग्र पोर्टल से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी हितग्राहियों की मृत्यु होने पर पेंशन राशि आहरण का वितरण करने पर ग्राम पंचायत खाम्ही, मझगांव और बंजरा के सचिव को निलंबित करने को कहा। विभागीय कार्यां में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत गौराकन्हारी, मझगांव और बंजरा के रोजगार सहायकों को नोटिस जारी करने तथा ग्राम पंचायत खाम्ही के रोजगार सहायक की सात दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। मुख्यकार्यपालन अधिकारी विश्वकर्मा ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत गौराकन्हारी, मझगांव, झांकीमाल, खाम्ही और बंजरा में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यां का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यां में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचातयों में समग्र स्वच्छता अभियान और मनरेगा के कार्यां की प्रगति का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर स्वाति बघेल सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

छोटे बच्चे हमारे देश की रीढ की हड्डी, संस्कारों से परिपूर्ण रखें अपना जीवन: अभिषेक राणा

Ravi Sahu

*बाल अधिकार आयोग के दल ने अधिकारियों और वोलेंटियरो को किया प्रशिक्षित*

Ravi Sahu

छात्रावास में खाने की गुणवत्ता से लेकर आवश्यक सामग्रियों का आभाव

Ravi Sahu

शनि जयंती पर भगवान का किया गया विशेष भव्य श्रंगार।

asmitakushwaha

किसानो ने सहकारी संस्था के निर्वाचन गतीशिलता व निष्पक्षता के संबंध में तत्काल निर्वाचन शिघ्रता संपन्न होना को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन 

Ravi Sahu

समाजसेवी तोमर द्वारा मतदाता जागरूकता के विषय के लिए महाविधालय झिरन्या में संवाद किया

Ravi Sahu

Leave a Comment