ब्यूरो चीफ मुकेश गुप्ता
बैठक के दौरान नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी गल्ले की दुकान के सम्बन्ध में चर्चा गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया जिन विकासखण्डों से राशनकार्ड सत्यापन की आख्या अभी तक उपलब्ध नही कराई गई, उन विकासखण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त दोनों योजनाओं के तहत समस्त कोटेदार राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध करायें, इसमें किसी प्रकार की घटतौली न की जाये, यदि जांच के दौरान कोटेदार घटतौली करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उचित दर विक्रेताओं के चयन के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक पूर्व में दिनांक 09 सितम्बर 2022 निर्धारित की गई थी, जिसमें कुछ ग्राम में अभी रिक्त दुकानों हेतु उचित दर विक्रेता का चयन किया जाना है। उक्त के सम्बन्ध जिलाधिकारी द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पूर्व निर्धारित तिथि का पुनः संज्ञान लेते 15 दिन के अन्दर ग्रामों में खुली बैठक कर उचित दर विक्रेता का चयन कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये जो भी कोटेदार जनसेवा खोलना चाहते है वह जिला पूर्ति कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। विकासखण्ड बरखेडा के ग्राम पतरसिया के कोटेदार द्वारा एमडीएम का खाद्यान्न बेच दिया गया, उक्त के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पतरसिया के कोटेदार के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराई गई।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री रामसिंह गौतम, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।