Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

छोटे बच्चे हमारे देश की रीढ की हड्डी, संस्कारों से परिपूर्ण रखें अपना जीवन: अभिषेक राणा

मुजफ्फरनगर

मां सरस्वती ट्रस्ट मुजफ्फरनगर, उप्र एवं अपना डिजिटल रिकार्ड संस्था की ओर आज चौधरी छोटूराम इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 स्कूलों के एक हजार बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर शमां बांध दिया। कार्यक्रम में शामिल रहे 50 स्कूलों के लगभग एक हजार बच्चों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि छोटे बच्चों के शानदार कार्यक्रम में शामिल होकर वह खुद को भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे देश की रीढ की हड्डी हैं, वे अपने जीवन को संस्कारो से परिपूर्ण रखें। आज से ही अपने भविष्य की नींव रखकर चलें, ताकि आगे चलकर देश व समाज की सेवा पूरे भाव के साथ कर सकें। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन अग्रवाल कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, एसडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोहन पाल सिंह, डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा, पूर्व प्रमुख अमित राठी विक्की आदि ने भी अपने विचार रखे। मां सरस्वती ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल राणा, उपाध्यक्ष अभिषेक राणा, सचिव ललित राणा, मैनेजर पायल चौधरी आदि ने मुख्य अतिथि मनीष चौधरी का पटका पहनाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी स्कूलों के अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोमा व वंदना ने किया

Related posts

साथ ही अभिमन्यु के कटआउट के साथ एक सेल्फी प्वाइंट बनाया जा कर स्टाफ एवं आम जनता के द्वारा अभिमन्यु के साथ सेल्फी ली गई।

Ravi Sahu

जुगाड़ करके भरे जा रहे सड़कों के गड्डे

asmitakushwaha

नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार

Ravi Sahu

प्राकृतिक आपदा के कारण केला फसल बर्बादी का कम मुआवजा मिलने को लेकर किसनो ने कलेक्टोरेट पहुंच नारेबाजी कर दी आंदोलन की चेतावनी

Ravi Sahu

बागली विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री बारेला से भेंट की

Ravi Sahu

शिवेसना(यु.बी.टी.) ने आहोर तहसील में हुई हत्याओं की जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन।

Ravi Sahu

Leave a Comment