Sudarshan Today
जबलपुर

कारतूस बेचने की फिराक में खड़ा आरोपी गिरफ्तार,18 कारतूस जप्त

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

 

जबलपुर: थाना गढ़ा अंतर्गत 1 आरोपी को अवैध रूप से रखे 18 कारतूस सहित पकडा । थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी ने बताया किविश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मधुवन बार के पास संजीवनीनगर रोड में एक व्यक्ति पिस्टल के कारतूस रखे हुयेे बेचने के लिये खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई , मधुवन बार के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुराग बुधौलिया उम्र 42 वर्ष निवासी अरिहंत बुक डिपो के पास देवताल गढा बताया जो तलाशी लेने पर फुल पेंट की दाहिने जेब में पिस्टल के 18 कारतूस 7.65 एम.एम. के रखे मिला , आरोपी के कब्जे से 18 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त कारतूस कहां से एवं किससे प्राप्त किये गये के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपी केा अवैध कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक बृजेन्द्र तिवारी, आरक्षक शैलेन्द्र पटवा, आशीष सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

कलेक्टर को सौपा देहदान करने का संकल्प पत्र

Ravi Sahu

अनुपमा ब्यूटी सैलून के द्वारा आयोजित एक दिवसीय ब्यूटीपार्लर सेमिनार का आयोजन 21 जून को

asmitakushwaha

सिख समाज द्वारा किया गया संस्कारधानी के नवनिर्वाचित महापौर का सम्मान  

Ravi Sahu

साइंस कॉलेज के विधार्थियों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से कराया अवगत

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत महगवा (टगर) से ईश्वरदास पटेल निर्विरोध उपसरपंच चुने गए

asmitakushwaha

गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी देशी पिस्टल एवं गांजे के साथ पुलिस की गिरफ्त में,देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस एवं 7 किलो गांजा कीमती 1 लाख रूपये का तथा मोबाईल जप्त

Ravi Sahu

Leave a Comment