Sudarshan Today
बैतूल

अवैध वेंडरो का संरक्षणकर्ता कौन? इटारसी नागपुर सेक्शन के बीच विवेक गैंग पर आरपीएफ मेहरबान

बैतूल/मनीष राठौर

बैतूल रेल्वे विभाग में अवैध वेंडरो पर नियंत्रण करने का जिम्मा रेल्वे सुरक्षा बल को दिया जरूर है किं तू नागपुर-इटारसी सेक्शन में अवैध वेंडरो के बीच आये दिन होने वाले झगड़े झासे को देखकर बैतूल रेल्वे सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली संदिज्ध नजर आने लगी है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार मंगलवार रात दो वेंडरो के बीच जमकर विवाद हुआ जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया इस बात की खबर बैतूल रेल्वे सुरक्षा बल को होने के बाद भी इस वेंडर के खिलाफ कार्रवाही नही की गई, जबकि स्टेशन परिसर के सीसीटीवी कैमरे 2 नंबर प्लेटफार्म पर हुई घटना रिकार्ड हो चुकी है। खानपान की अवैध बिक्री से यात्रियों की जान को जोखिम रहता है। विजिलेंस टीम को इस मामले में जांच करना चाहिए कि इटारसी-नागपुर सेक्शन के बीच अवैध धंधा किसके संरक्षण में चल रहा है।

रेल्वे के इटारसी नागपुर सेक्शन के बीच लगभग 300 किमी के दायरे में घोडाडोंगरी, बैतूल,आमला,पांढूरना जैसे चार बड़े स्टेशन है जहॉ रेल्वे प्रोटेक्षन फोर्स उपलब्ध है किंतू फिर भी इस सेक्शन से गुजरने वाली अधिकांश टे्रनो में अवैध वेंडरो का पूर्ण कब्जा है। जिसके चलते पेंट्री कोच के वैध वेंडरो के साथ भी अवैध वेंडर विवाद करने से पीछे नही रहते है। ये अवैध वेंडर किसके सरंक्षण में खुलेआम अवैध कारोबार को अंजाम देते है यह जांच का विषय है, किंतू इन सब के बीच आए दिन होने वाले विवादो में रेलयात्री में दहशत रहने के साथ ही यात्री अब रेल में सुरक्षित यात्रा को लेकर सवाल खड़े करने लगे है। इसके साथ ही इस सेक्शन के बीच पिछले दिनो मादक पदार्थ की तस्करी के मामले भी उजागर हुए है जो दर्शाता है कि इस सेक्शन में मादक पदार्थो की तस्करी भी चल रही है जिसमें अवैध वेंडरो की संलिप्तता से इंकार नही किया जा सकता।

 

इधर विवेक गैंग के लडक़े उन गाडिय़ो में भी धडल्ले से चल रहे है जिनमें उनका ठेका नही है जैसे जीटी एक्सप्रेस, जयपुर, संघमित्रा, दानापुर सिकंदराबाद, दक्षिण एक्सप्रेस, बागमती एक्सप्रेस आदि गाडिय़ो में भी विवेक के लडक़े बेधडक़ धंधा कर रहे है। वही आरपीएफ निरीक्षक केबीसिंग इस मामले पर विवेक को वैध वेंडर बता रहे है उनका कहना है कि विवेक वैध वेंडर है जिसने कई गाडिय़ो का काम लिया हुआ है किंतू पेंट्रीकार वाली ट्रेनो में विवेक के एक सैकड़ा लडक़े काम कर रहे है जो नियम विरूध्द होने के साथ ही अवैध श्रेणी के कारोबार में आता है।

बताया जाता है कि इटारसी-नागपुर सेक्शन के बीच विवेक गैंग के लडक़े अवैध वेंडरो के काम को अंजाम देते है जो हर किस्म का माल यहॉ से गुजरने वाली ट्रेनो में खपाते है इस अवैध वेंडर गैंग की गुंडागर्दी की शिकायते पहले भी हो चुकी है जिस पर कार्रवाही के नाम पर महज खानापूर्ति किए जाने से विवेक गैंग के गुर्गो के हौसले और बुलंद हो गए है, वही विवेक गैंग के सरगना का सीधा कहना है कि सबसे मोटा लिफाफा मेरे द्वारा पहुचाया जा रहा है तो फिर इस सेक्शन में पूरा काम भी सिर्फ मै ही कंरूगा। इस तरह खुलेआम मोटी रकम का लेनदेन के आरोप लगने से रेलवे सुरक्षा तंत्र की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे है।

इनका कहना विवेक वैध वेंडर है उसके द्वारा कंचन तिवारी का काम लिया गया है ट्रेनो में चल रहे वेंडरो की निर्धारित संख्या की जानकारी डीआरएम आफिस नागपुर से प्राप्त कर लिजिए। केबी सिंग, आरपीएफ निरीक्षक बैतूल

Related posts

पूरी राशि का आहरण कर पूर्ण नहीं हुआ, तालाब निर्माण का कार्य मामला आठनेर जनपद की ग्राम पंचायत गुनखेड़ का

Ravi Sahu

चार जंगली सूअर का शिकार, पानी मे जहर डाल कर मारा, दो आरोपियों को भेजा जेल पश्चिम वन मंडल के गवसेन रेंज का मामला

Ravi Sahu

राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के भीमपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष पद पर शंकर चौहान मनोनीत

manishtathore

नगर परिषद में दुकानों की आरक्षण प्रक्रिया हुई

Ravi Sahu

रीछ के हमले से ग्रामीण हुए बुरी तरह से घायल

manishtathore

।।बढ़ते कदम – द्वितीय।। ।। नन्हें सितारों ने सजाई ‘नृत्यांजलि’।। पालकों ने ‘स्पेक्ट्रम ऑफ स्पिरिट’ से दिखाया भारत दर्शन।।’

manishtathore

Leave a Comment