Sudarshan Today
खंडवा

खंडवा जिले से विएत वू डाउ मार्शल आर्ट की 2, प्रथम रेफरी बने

लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

खंडवा जिले कोच मनीष भैसारे ने बताया की 17 जुलाई 2022 को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय विएत व डाउ मार्शल आर्ट के रेफरी सेमिनार में खंडवा जिले के कोच सहित 2 सदस्यीय दल ने भागीदारी को । सेमिनार में विएत वू डाउ संघ, मध्य प्रदेश के सचिव श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा विएत वू डाउ मार्शल आर्ट के नियमों व रेफरी हेतु आवश्यक नियमों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी एवं सभी ने प्रैक्टिकल तौर पर अभ्यास भी किया तत्पश्चात एक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमे खंडवा जिले के

सभी सदस्य उत्तीर्ण हुए अंत में विएत वू डाठ संघ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री वी. पी. सिंह राणा व सचिव श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा सभी को सर्टिफिकेट वितरित किए गए रेफरी सेमिनार में खंडवा जिला विएत व डाठ संघ के कोच एम सचिव मनीष मनिष भैसारे ने भी भागीदारी की. एवं परीक्षा उत्तीर्ण की। खंडवा जिले से प्रथम रेफरी बनने वाले सदस्यों में निधि मनीष भैसारे माधव उपाध्याय इस अवसर सस्था अध्यक्ष श्री रक्तमित्र सेलू मनलोई जी छैगांव माखन कोच ओम मंडलोई सहित बधाई दी

Related posts

ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थाओं का भ्रमण कर दस्तक अभियान का निरीक्षण किया

asmitakushwaha

जिला पंचायत सदस्यों का सारणीकरण सम्पन्न

asmitakushwaha

दादाजी वृद्धाश्रम में विशेष स्वास्थ्य जांच निदान एवं उपचार शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

मलेरिया निरोधक माह के तहत कार्यशाला सम्पन्न

Ravi Sahu

देश की आजादी से लेकर वर्तमान तक हर मोर्चे पर अधिवक्ताओं की भूमिका रही है अग्रणी – विधायक

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत पोखर मे सरपंच सचिव की दबंगाई से ग्रामवासी गंदगी मे रहने को मजबूर

asmitakushwaha

Leave a Comment