Sudarshan Today
upदेश

गर्मियों की छुटियों में विभिन्न क्रियाकलापो से बच्चों में बढ़ा सकते है एकाग्रता व जीवन की गुणवत्ता:-मा. राजेश उन्हाणी शिक्षक / स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गाशंकर की रिपोर्ट

हरियाणा, उन्हाणी,
आज़ डिजिटल का जमाना है और इस डिजिटल दुनियां ने बच्चों की वास्तविक दुनियां के मित्रो, पड़ोसियों से दूर कर दिया है ऐसे में उनका शारीरिक व समाजिक विकास बाधित हुआ है ये कहना है शिक्षक व समाजसेवी मा. राजेश उन्हाणी का।
उनका मानना है कि आज़ के तकनिकी युग में टीवी, मोबाइल, वीडियो गेम्स जैसे डिवाइस आ गए हैं, जो बच्चे को विचलित करने के लिए काफ़ी हैं। इससे उनका ध्यान एक जगह नहीं टिक पाता कई बार बच्चे के तंग करने पर हम ही उन्हें ये चीज़ें पकड़ा देते हैं और फिर शिकायत करते हैं कि बच्चे में ना तो धैर्य है और ना ही एकाग्र होने की क्षमता।
आगे उन्होंने बताया की आज़ के इस टेक्नोसेवी युग में अभिभावकों को गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अपने बच्चों के साथ इंडोर व आउटडोर खेल में सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए ताकि उनमे एकाग्रता व जीवन की गुणवत्ता का विकास हो।
अपने परिवार में बच्चों के साथ लूडो का खेल खेलने के बाद उन्होंने बताया कि नियमित रूप से बच्चों के साथ कोई भी खेल खेलने से बच्चों की पढ़ाई व दूसरे कार्यों कार्यों में रूचि व एकाग्रता बढ़ती है और जीवन की गुणवता भी बेहतर होती है।
अंत में मास्टर राजेश उन्हाणी ने अभिभावकों को सलाह देते हुए कहा की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान वे बच्चों के साथ इंडोर व आउटडोर खेल अवश्य खेले ताकि मोबाइल के लगातार प्रयोग से उनमे कोई नकारात्मक उन्माद पैदा न हो और वे बोरियत महसूस न करे इस प्रकार उनके साथ खेल गतिविधियों में भाग लेने से उनमे सहानुभूति, मित्रता, सहयोग जैसे मानवीय मूल्यों का विकास होगा।

Related posts

टोंक खुर्द के स्वच्छता परिसर में लटके ताले, खुले में जाने मजबूर ग्रामीण

Ravi Sahu

पतारा विशाल सुंदरकांड का आयोजन

Ravi Sahu

दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल 

Ravi Sahu

डिंपल को जिताने का संकल्प लेकर निकले कन्हैया निषाद कुशीनगर से 700 किलोमीटर की दूरी तय कर जाएंगे मैनपुरी

Ravi Sahu

बुखार से पीड़ित बहिन को देखने आए भाई व पिता के साथ की मारपीट

Ravi Sahu

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा बिजली विभाग कर रहा है लापरवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment