Sudarshan Today
सीहोर

हिन्दु उत्सव समिति  ने किया सरकार के आदेश का स्वागत  अब सरकार देगी मंदिरों के पूजारियों को मानदेय

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। म.प्र.शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बिते दिनों भोपाल में भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम के अवसर पर पूजारियों को मानदेय देने का एलोन किया था। राज्य सरकार ने इस सम्बंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। जिसके बाद जल्द ही पुजारियों को मानदेय मिलना शुरु हो जायेगा। हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने सरकार के इस आदेश का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह लाभ प्रदेश के 25 हजार से अधिक पूजारियों को मिलेगा। मध्यप्रदेश शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग ने जारी शुक्रवार के आदेशानुसार जिन मंदिरों के पास कृषि भूमि नही है, उनके पूजारियों को सरकार 5 हजार रूपये प्रति महिना देगी। जबकि जिन मंदिरों के पास 5 एकड़ जमीन है उन पुजारियों को ढाई हजार रूपये और जिनने पांच से ज्यादा दस एकड़ तक भूमि है, उन्हें दो हजार रूपये तक हर माह मानदेय दिया जायेगा। हिन्दु उत्सव समिति ने जिले के समस्त पुजारियों से निवेदन किया है कि आगे आयें और सरकार की योजना का शाकसकीय नियमानुसार लाभ उठाते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्य विभाग में आवेदन जमा करें। आभार व्यक्त करने वालों में सतीष राठौर, हरिशचन्द्र अग्रवाल, किशोर कौशल, शंकर प्रजापति, प्रेम पहलवान, आशीष गुप्ता, नन्दकिशोर राठौर, सुभाष शर्मा, गोविन्द ताम्रकार, ललित जैन, मोहन चौरसिया, प्रदीप बिजोरिया, विष्णु प्रजापति, कमलेश अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम मीणा, शंकर शर्मा, प्रदीप वशिष्ट, नरेन्द्र राजपूत, ब्रजेश पारासर, महेश दुबे, आशीष पचौरी, भानू प्रताप शर्मा, दिलीप गांधी आदि लोग शामिल हैं।

Related posts

सामाजिक बंधु पंचायत सचिव पूनम चंद तिवारी के साथ की हुई मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए ब्राह्मण समाज द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपा गया

Ravi Sahu

आल इण्डिया सिविल सर्विसेस हॉकी टूर्नामेंट में सीहोर से तीन खिालाडिय़ों का चयन अताउल्लाह, रफत और अरुणा पारे मध्यप्रदेश सिविल सर्विसेस टीम में चयनित

Ravi Sahu

दाउदी बोहरा समाज सीहोर के अकीदतमंद नागरिकों ने हजऱत मोहम्मद स.अ.व. के जन्म दिन के अवसर पर ईद ए मीलादुन्नबी पर निकाल भव्य चल समारोह

Ravi Sahu

जन्माष्टमी चल समारोह की तैयारी को लेकर सर्व यादव समाज की बैठक 31 को

Ravi Sahu

आष्टा शांति सरोवर में ब्रह्माकुमारिज संस्था कि पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी आदरणीय दादी प्रकाशमणि जी के अव्यक्त दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया

Ravi Sahu

asmitakushwaha

Leave a Comment