Sudarshan Today
राजपुर

मिशन अंकुर अभियान के तहत चल रहे प्रक्षिक्षण का किया अनुविभागीय अधिकारी ने किया निरीक्षण दी नई शिक्षा नीति की समझाइस

राजपुर-: मध्यप्रदेश शाशन अभियान के अंतर्गत चल रहे मिशन अंकुर अभियान का प्रक्षिक्षण राजपुर के प्राइम एकेडमी स्कूल में शिक्षको को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिसके निरीक्षण पर आए अनुविभागीय अधिकारी जिन्होंने कक्षाओं में चल रहे प्रक्षिक्षण पर निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने नई शिक्षा नीति के बारे में समझाइस दी गयी उन्होंने कहा कि आप बच्चो की न्यू हो और आपसे ही बच्चे देश के नाम को रोशन करेगे वही अनुविभागीय अधिकारी वीरसिंह चौहान ने बताया कि मिशन अंकुर अभियान के अंतर्गत शिक्षको के ट्रेनिंग 2 कमरों में चल रही है जिसमे सुबह से प्राथमिक शिक्षको की ट्रेनिंग चल रही है पांच दिवसीय ट्रेनिंग है जिसमे बच्चो को अच्छे से पढ़ाये ओर शिक्षक अपने आप को अपडेट रखे नई शिक्षा को समझने की कोशिश करे।

वही इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर है वही नवीन गुप्ता, केशव यादव, भावना गुप्ता,विश्वकर्मा मेम सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Related posts

फिर रासायनिक खाद की किल्लत आई सामने वैसे तो यह समस्या भी हर जगह है लेकिन हम समस्या दिखा रहे हैं उमरखली सोसाइटी से जु़ड़े किसानों की

Ravi Sahu

*अपने घर से बिना बताए निकला मानसिक विक्षिप्त युवक,मिला पहाड़ी पर, निचे उतारकर पहुंचाया घर*

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का प्रथम शिविर हुआ संपन्न।

Ravi Sahu

3 दिवसीय रिफ्ररेशर समूह प्रशिक्षण संपन्न!

Ravi Sahu

बड़वानी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, राजपुर द्वारा मनाई गई 11 वीं वार्षिक आम सभा

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत जाहुर के समिप खरगोन बड़वानी मार्ग पक्का निर्माण ना होने से वाहन हुआ अनियंत्रित

Ravi Sahu

Leave a Comment