Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

बड़वानी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी, राजपुर द्वारा मनाई गई 11 वीं वार्षिक आम सभा

 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

ब्लॉक राजपुर के लघु सीमांत किसानों द्वारा एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट (आसा) संस्था के तकनीकी सहयोग से गठित ‘बड़वानी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड’ की 11वी वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन दिनांक 23/09/2022 को कंपनी वेयरहाउस बिलवानी फाटा में किया गया। सभा के दौरान नए संचालक मंडल सदस्यों का चयन, गतवर्ष किए गए व्यवसाय व् लेखा-जोखा की जानकारी, कर्मचारियों की नियुक्ति का अनुमोदन, सी.ए. की नियुक्ति, वर्तमान वर्ष बिजनेस प्लान (कार्ययोजना) इत्यादि पर अंशधारकों के साथ चर्चा कर अनुमोदन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री योगेश तिवारी (DPM-NRLM), श्री एन. के. तांबे (कृषि वैज्ञानिक एवं प्राकृतिक खेती प्रशिक्षक), श्री जीतू यादव (मण्डल अध्यक्ष), श्री वरुण खन्ना (एयरटेल पेमेंट बैंक), अध्यक्षता श्रीमति कला बाई बरडे, कार्यक्रम ऑब्जर्वर श्री आर.सी.पटेल (आसा संस्था), श्री सचिन यादव लेखा समन्वयक, श्री अनुराग पटेल (आसा) समन्वयक, सभी कम्पनी डायरेक्टर एवं 337 अंशधारक उपस्थिति रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा किसानों का मार्गदर्शन किया गया। DPM योगेश सर द्वारा जनसेवा अभियान अंतर्गत योजनाएं और कस्टम हायरिंग सेंटर, श्री एन. के. तांबे द्वारा प्राकृतिक खेती, एयरटेल पेमेंट बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग साक्षरता, श्री जीतू यादव द्वारा उत्साहवर्धन कर कंपनी के सदस्यों का मार्गदर्शन किया। और कंपनी सीईओ श्री अनुराग पटेल द्वारा सक्रिय सदस्यों को स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया गया। श्री आर.सी.पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त कर सभी सदस्यों से कंपनी को सहयोग कर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने हेतु आग्रह कर कार्यक्रम का समापन किया।

Related posts

निपुण भारत अभियान के तहत चल रहा है प्रक्षिक्षण प्राइम अकैडमी स्कूल राजपुर में

Ravi Sahu

पर्युषण पर के प्रथम दिन उत्तम क्षमा उत्तम क्षमा धर्म पर आयोजन संपन्न

Ravi Sahu

सेमलपानी सीप नदी पर बना पुल रेलिंग नही होने के कारण दे रहा हादसो को निमंत्रण 

Ravi Sahu

जिले में पहली बार जीरो टिलेज पद्धति से की ग्रीष्मकालीन मूंग फसल की बुआई

Ravi Sahu

लाड़ली बहना और अमित शाह के कारण रहे आश्चर्यजनक परिणाम- जयवर्धन सिंह

Ravi Sahu

किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना,मसूर तथा सरसों खरीदने हेतु पंजीयन किया जायेगा एक मार्च तक

Ravi Sahu

Leave a Comment