Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जंगली हाथियों ने तीन घरों को रौंदा, एक महिला की मौत

डिंडोरी रेंज के बासी देवरी का मामला

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

हाथियों के आतंक से दहशत

इलाके में तनाव की स्थिति

सुदर्शन टुडे, डिंडोरी, पड़ोसी जिले में दहशत का पर्याय बन चुके जंगली हाथी अब डिंडोरी जिले में भी आतंक मचाने लगे हैं। बीती रात हाथियों के झुंड ने बासीदेवरी गांव में स्थित तीन घरों को निशाना बनाया और घरों को रौंद दिया।इस दौरान एक घर के अंदर सो रही महिला की हाथियों के पैरों की चपेट में आने से मौत हो गई।जबकि मृतका के पति ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों के हमले के बाद क्षेत्र में दहशत कायम है। वहीं ग्रामीण और वन अमले के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। हालांकि हालात को काबू में करने की कवायद के तहत गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर जोलहा नदी पार करके अनूपपुर जिले से एक बच्चे के साथ दो वयस्क जंगली हाथी वन परीक्षेत्र डिंडोरी के कक्ष क्रमांक 220 वसनिया के जंगल में दाखिल हुए थे। सबसे बड़े शाकाहारी वन्य जीव के मूवमेंट के मद्देनजर डिंडोरी और शाहपुर रेंज में एतिहात बरतते हुये वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की थी। इस दौरान सोमवार मंगलवार की रात हांथी कक्ष क्रमांक 226 बासी देवरी वसाहट में घुस गए और भोजन के जुगाड़ में तीन घरों को निशाना बना दिया। इस दौरान हाथियों के कुचलने से कमलावति 45 साल पति प्रताप दास धारवे की मौत हो गई। जबकि पति प्रताप ने मौके से भाग कर किसी तरह जान बचाई। जंगली हांथीयों के उत्पात से ख़ौफ़ज़दा ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह वन अमले को गांव में घुसने से रोक दिया और जमकर नाराजगी जताई है।जिससे तनाव के हालात निर्मित हो गये थे। जिन्हें सम्हालते हुए शाहपुर पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लिया और PM हेतु रवाना कर दिया है। इसके साथ ही वन विभाग ने मुआबजा कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल हाथियों ने वन सर्किल पश्चिम नारायणडीह के कक्ष क्रमांक 204,205 टिकरी पिपरी के जंगल का रुख कर लिया है। जहां वन कर्मी नजर रखे हुए हैं।हाथियों के साथ बच्चा होने की स्थिति में इस दल को ELEPHANT FAMILY के रूप में ही देखा जा रहा है।

Related posts

बुधवार को आमापुरी कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय में मनेगा राष्ट्रिय बालिका दिवस

Ravi Sahu

कर्जमुक्त भारत अभियान के प्रमाणपत्रों का वितरण कल

Ravi Sahu

प्रमोद सामर के जालौर आगमन पर किया स्वागत अभिनंदन

Ravi Sahu

*खरगोन जिले के भीकनगांव में तिरंगा यात्रा शुक्रवार की नमाज के मुस्लिम भाइयों ने निकाली हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया

Ravi Sahu

हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंग 

Ravi Sahu

6 नवंबर को बोड़ा में आयेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Ravi Sahu

Leave a Comment