Sudarshan Today
up

कानपुर के डीजी कॉलेज में परीक्षा देने आई छात्रा ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती

संवाददाता जीतेन्द्र साहू कानपुर सुदर्शन टुडे

सिविल लाइंस स्थित पीजी कॉलेज की चौथी मंजिल से सोमवार दोपहर परीक्षा देने आई छात्रा ने कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया। प्रिंसिपल व शिक्षिकाओं ने उसे हैलट में भर्ती कराया है।सिविल लाइंस स्थित पीजी कॉलेज की चौथी मंजिल से सोमवार दोपहर परीक्षा देने आई छात्रा ने कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया। आनन फानन प्रिंसिपल व शिक्षिकाओं ने उसे हैलट में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी पाकर प्राचार्य डॉक्टर संजय काला भी उसे देखने पहुंचे और खून का इंतजाम कराया।

मेस्टन रोड मछली टोला मोहल्ला निवासी मो. इरशाद की बेटी अदीबा इरशाद (20) डीजी कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। इस समय उसकी सेकंड मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार को उसका एजुकेशन का पेपर था। कॉलेज की शिक्षिका डॉ सुनीता आर्या और डॉ सुमन सिंह ने बताया कि अदीबा ने कॉलेज की छत पर स्थित चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना से कॉलेज में हड़कंप मच गया आनन फानन प्रिंसिपल डॉक्टर सुनंदा द्विवेदी और शिक्षिकाएं ने पुलिस को सूचना देकर उनकी मदद से उसे हैलट में भर्ती कराया। जानकारी पाकर प्राचार्य संजय काला भी मौके पर पहुंचे और खून की कमी को देखते हुए इसकी व्यवस्था कराई। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए छात्रा को आईसीयू में शिफ्ट किया है। प्राचार्य डॉक्टर सुनंदा दिवेदी का कहना है छात्रा किसी घरेलू समस्या के चलते परेशान चल रही थी।

Related posts

नहर में पानी ना आने से किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी

Ravi Sahu

कोविड टीकाकरण के प्रीकॉशन डोज के निःशुल्क मेगा कैम्प का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

श्रावण मास के प्रथम सोमवार विशाल रुद्राभिषेक उरई में

asmitakushwaha

घाटमपुर में गश्त करते रहे एसपी साहब सराफा व्यापारी से लाखों लूट ले गए बे कौफ चोर,,

asmitakushwaha

चर्चा इसपर हो रही है कि अयोध्या के बाद काशी, मथुरा, कुतुबमीनार और अब ताजमहल, आखिर देश में हो क्या रहा है।

asmitakushwaha

जब जब होती है धर्म की हानि भगवान कोई न कोई अवतार लेकर के धर्म की करते हैं स्थापना

asmitakushwaha

Leave a Comment