Sudarshan Today
up

जब जब होती है धर्म की हानि भगवान कोई न कोई अवतार लेकर के धर्म की करते हैं स्थापना

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

नगर पंचायत फफूंद औरैया उत्तर प्रदेश में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी मिश्रा ने अपार जन समुदाय के बीच में कथा सुनाते हुए भक्तों को बताया कि जब जब कंस जैसे हिरण्यकश्यप जैसे रावण जैसे पापियों का बोलबाला समाज में बढ़ता है तब तक भगवान कोई न कोई अवतार लेकर के ऐसे पापियों का विनाश करके धर्म की स्थापना करते हैं आज वर्तमान समय में भी जब जब अनित का बोलबाला पापाचार दुराचार भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ता है तब तक कोई न कोई रूप लेकर के भगवान आज भी रक्षा व्यवस्था सुरक्षा करने के लिए आते हैं कथा के माध्यम से समाज में संदेश देते हुए प्रदीप मिश्रा जी ने बताया की हम आप सभी जाति बंधन को छोड़ कर के अपने धर्म के प्रति अपने राष्ट्र के प्रति और भारत देश के लिए सदैव समर्पित रहे इसी में हम सभी का ख्याल है क्योंकि हम जिस देश में रहते हैं जिस देश का पानी पीते हैं जिस देश का अन्न खाते हैं उसके प्रत्यय में वफादारी निभाने की नितांत आवश्यकता है आज बहुत ही गणित बात है कि कुछ तथाकथित संप्रदाय के लोग भारत देश में रह करके भारत माता की जय बोलने में उनको शर्म आती है ऐसे लोगों के लिए कठोर से कठोर कानून बना करके और इन को दंडित करना चाहिए यह कथा 7 जून तक चलेगी 8 जून को विशाल भंडारा रखा गया है इस अवसर पर श्री श्री 108 स्वामी प्रेमदास जी महाराज श्री स्वामी रामदास जी महाराज श्री स्वामी मधु दास जी महाराज श्री स्वामी हरिदास जी महाराज श्री स्वामी त्यागी जी महाराज वाह आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी शिवम तिवारी श्वेता तिवारी प्रवीण तिवारी चेतन तिवारी अनिरुद्ध दिक्षित पवन मिश्रा उत्तम अवस्थी मोनू सिंह धिलासाराम मंडल अध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव भाजपा आदि आदि सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे

 

Related posts

आज 11 जोड़ों का विदाई समारोह पटियाला

asmitakushwaha

दबँग चौकी इंचार्ज दबँग प्रधान का देते है

asmitakushwaha

हाई स्कूल जिला टॉपर बनी लक्ष्मी द्विवेदी लोगों ने घर जाकर दी बधाई

Ravi Sahu

ज्ञानवापी मस्जिद : आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, जानें- मामले में अब तक क्या-क्या हुआ

asmitakushwaha

एसपी राजकरण नैयर ने पुलिस महकमा में किया फेरबदल

Ravi Sahu

विदाई समारोह का आयोजन कर चौकी प्रभारी को दी गई विदाई

Ravi Sahu

Leave a Comment