Sudarshan Today
up

राधाकुण्ड में भव्यता से श्रीपरशुरामजी की शोभायात्रा विभिन्न झांकियों के साथ निकाली।

गोवर्धन। गिरिराज धाम स्थल राधाकुंड में विप्र शिरोमणि भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा का भव्यता से आयोजन किया गया।शोभायात्रा का शुभारंभ प्राचीन श्रीरामलीला मैदान से भगवान श्रीपरशुराम जी के चित्रपट समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण करके किया।भव्य शोभायात्रा ग्यारह विभिन्न प्रकार की झांकियों पांच बैंड बाजों साथ हुआ।जिसमें आयोजक मंडल ने सभी आगन्तुकों एवं उपस्थित सभी विप्र बन्धुओं का माला पहनाकर पटुका उड़ाकर व चन्दन लगाकर स्वागत किया।तदुपरांत शोभायात्रा नगर भृमण को निकल पड़ी इस दौरान नगर के सभी तिराहे एवं चौराहों पर विप्र शिरोमणि भगवान श्रीपरशुरामजी का भव्य स्वागत किया गया।साथ में चल रहे सभी विप्र बन्धुओं का ठंडाई,मिल्करोज,शर्बत फल से स्वागत किया।इस अवसर पर सभी विप्र समाज में बड़ा ही हर्ष और उल्लास दिखाई दे रहा था।सभी विप्र बुजुर्ग बुद्धजीवियों ने विप्र समाज को एकजुट रहने एवं संस्कारित रहने का आदेश दिया।शोभायात्रा में जय श्री राम एवं जय श्रीपरशुरामजी के शब्दों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था।इस अवसर पर उपस्थित रहे लोगों में भोलानाथ दुबे,डॉक्टर विष्णु रावत,केसी गॉड,विष्णुकांत गोस्वामी, मोहनश्याम गोस्वामी, गोविंद गोस्वामी, गोलू दुबे,पप्पी मिश्रा, बबुआ मिश्रा, रामधन पहलवान, विष्णु पहलवान, मनीष लम्बरदार, गणेश पहलवान,गौरव कौशिक, सियाराम शर्मा, हरीओम शर्मा, ओम शर्मा आदि थे।

Related posts

कानपूर हिंसा : नई सड़क पर तनावपूर्ण स्थिति, चमनगंज समेत कई इलाकों में ड्रोन से नजर

Ravi Sahu

सच्ची साधना है मां-बाप की सेवा करना और बड़े बूढ़ों का सम्मान करना

asmitakushwaha

परिवार की उपेक्षित सोच वृद्धा आश्रम

Ravi Sahu

ट्रक वाले ने मोटरसाइकिल पर मारा टक्कर नरामऊ में हुआ एक्सीडेंट

asmitakushwaha

ज्येष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को पंथवारी देवी मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर बलिया के प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बलिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा सेनानी स्मारक स्थल पर आसपास क्षेत्रों को साफ सफाई की गई

Ravi Sahu

Leave a Comment