Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

मुस्लिम महासभा जिला ने संजय नगर उमरखली रोड़ गैरू बेड़ी पर स्थित मुस्लिमों के धार्मिक स्थल मजार को क्षतिग्रस्त करने के विरुद्ध असामाजिक कार्यवाही करने की मांग की।*

मुस्लिम महासभा जिला अध्यक्ष ने ऐस.डी.एम एवम तहसीलदार को दिया ज्ञापन

खरगोन नगर के नागरिकगण अभी दंगे के सदमें से बाहर भी नहीं निकले है और जिला प्रशासन लगातार दिन रात मेहनत कर रहा है कि किसी भी तरह से नगर में शांति बहाल हो सकें सभी नागरिक बिना किसी डर के दोबारा अपनी जिन्दगी गुजार सकें और खरगोन का वातावरण पूर्ण रूप से भयमुक्त हो सकें । जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर शहर की शांति लौटाने के लिए प्रयासरत है ।

श्री फिरोज पटेल द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कहा कि खरगोन संजय नगर उमरखली रोड़ , गैरू बेड़ी पर कई वर्षो पुराना मुस्लिमों का धार्मिक स्थल ( मजार ) स्थित है 05.05.2022 को एक बार पुनः उक्त ( मजार ) को असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिसकी मेरे द्वारा तत्काल सूचना श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी एवं श्रीमान पुलिस थाना प्रभारी खरगोन को की गई । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रशासन के द्वारा क्षतिग्रस्त मजार की मरम्मत तो करवा दी गई है लेकिन मजार को यथा स्थिति में नहीं किया गया है । मजार का रंग रोगन अभी भी शेष हैं । सबसे मुख्य बात यह है कि उन आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस बार भी कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं।
ज्ञात हो असमाजिक तत्वों के द्वारा वर्ष 2018 में भी उक्त मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसकी शिकायत मेरे द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को की गई थी । लेकिन उस समय भी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई । अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त धार्मिक स्थल ( मजार ) को पूर्व की स्थिति में लाया जाये मजार का जैसा स्वरूप पूर्व में था उसी अनुसार किये जाए एवम शीघ्र ही असामाजिक तत्वो द्वारा जो शहर की शांति भंग करने और मजार को क्षतिग्रस्त करने वालो के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए ।

Related posts

सभी मित्रों ने विक्की प्रजापति को शुभकामनाएं प्रेषित की

Ravi Sahu

आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय तहसीलदार महोदय के द्वारा उतरवाये गए राजनीतिक पार्टियों के झंडे,बैनर,पोस्टर

Ravi Sahu

राजपुर के टेमला मार्ग पर मंदिर निर्माण का राज्य सभा सांसद डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी ने किया भूमि पूजन 2 लाख रुपये पूर्व में ओर कमी लगी तो 2 लाख रुपये ओर की घोषणा

Ravi Sahu

गौ रक्षा के लिए चल रहे महायज्ञ की पूर्ण आहुति मे उमडा जन शैलाव हुआ विशाल भडारा गौ माता के संकट निवारण के लिए श्रंखला वद्ध होगे महायज्ञ के आयोजन संतोष चौहान

Ravi Sahu

कॉम्बिग गश्त में सीहोर पुलिस ने 200 से अधिक वारंटियों को पकड़ा

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का प्रथम शिविर हुआ संपन्न।

Ravi Sahu

Leave a Comment