Sudarshan Today
shadol

समूचे जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के अपेक्षा ग्राम पंचायत कतिरा में जम कर हो रहा धन वर्षा क्या उपयुक्त क्या अनपयुक्त सब कुछ जायज है इस ग्राम पंचायत में

शहडोल-जयसिंहनगर (रविप्रकाश शुक्ला 8717809068) सुदर्शन टुडे

 

लोकेशन जयसिंहनगर
इन दिनों जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कतिरा में जमकर धन वर्षा हो रही है यह पहला वाक्या नही इसके पूर्व भी जितने भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे हो उनकी कृपा दृष्टि जनपद अंतर्गत अन्य ग्राम पंचायतों के अपेक्षा ग्राम पंचायत कतिरा में ज्यादा ही रहा है क्युकी अगर प्रशासनिक स्वीकृत की बात करे तो जनपद के 50 फीसदी ग्राम पंचायतों में स्वीकृत निर्माण कार्य एक तरफ ग्राम पंचायत कतिरा का निर्माण कार्य एक तरफ क्योंकि इस ग्राम पंचायत में धन कुबेरों की वजह से जमकर धन वर्षा हो रही है ऐसा ही ताजा मामला ग्राम पंचायत कतिरा अंतर्गत ग्राम ढेंढुआ का है जहा पर इन दिनों भारी भरकम लागत राशि लगभग 78 लाख की लागत राशि से निर्माणाधीन स्टॉप डेम का है ,जहा पर महज 15 लाख में स्टॉप डेम का निर्माण कार्य हो जाना चाहिए था लेकिन जिम्मदारो की कृपा दृष्टि से उक्त स्थल के लिए 78 लाख की भारी भरकम राशि की स्वीकृत प्रदान कर दी गई इतने बड़ी स्वीकृति राशि के बावजूद भी निर्माण कार्य में उपयोग की सामग्री बिलकुल अमानक तौर पर है ,क्युकी जय पर 20 एमएम की गिट्टी का उपयोग होना चाहिए था वहा पर 40 एमएम हस्त निर्मित गिट्टी से डेम का निर्माण कार्य करा कर इति श्री किया जा रहा है क्युकी वहां पर उपयंत्री संजीव मेहरा की मेहरबानी से सब कुछ संभव होता प्रतीत हो रहा है क्युकी मेहरा की मेहरबानी इन दिनों जनपद के कई ग्राम पंचायतों में बरस रही है तभी तो इतने बड़े पैमाने पर अमानक निर्माण कार्य के बावजूद जिला पंचायत से लेकर जनपद तक के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं,

Related posts

सबको साथ लेकर चलना सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की पहचान- कलेक्टर सभी के सहयोग से परिवार की तरह हुआ महसूस- अपर कलेक्टर सेवा निवृत्त पर अपर कलेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई

Ravi Sahu

कोयला चोरी में कोई रोक नही धुड़ल्ले से भठ्ठो के साथ उद्योग धंधों में खप रहा कोयला,

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत बड़काडोल मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी

Ravi Sahu

रंगोली बनाकर मतदाताओं को  मतदान करने किया प्रेरित 

Ravi Sahu

बी.एम.ओ.का प्रभार, जूनियर डॉक्टर को नियम विरूद्ध आदेश

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत देवदहा में लाडली बहना योजना के आवेदन हुए शत प्रतिशत होने पर कलेक्टर वंदना वैद्य ने दी बधाई

Ravi Sahu

Leave a Comment