Sudarshan Today
हरसूद

आरसेटी संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 15 मई तक आवेदन आमंत्रित

कम्प्यूटर एकाउंटिंग का दिया जायेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

सुदर्शन टुडे हरसूद /शंकर सिंह सोलंकी ( बिल्लौद)

 

स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा द्वारा जिले की ग्रामीण बेरोजगार युवतियों के लिए आगामी माह जून में कम्प्यूटर एकाउंटिंग का 30 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होना प्रस्तावित है। निदेशक आरसेटी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष तक की युवतियां भाग ले सकती हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिले की इच्छुक युवतियां अपना आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 मई तक स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खंडवा में आकर जमा कर सकतीं हैं। इसके लिए आवेदक को आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साईज फोटो, मार्कशीट (जिसमें जन्म तिथी अंकित हो), अंतिम परीक्षा पास की मार्कशीट, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी संलग्न करना होगा। निदेशक आरसेटी ने बताया कि इसके अलावा परिवार में कोई स्वयं सहायता समूह से जुड़ा है तो उससे संबंधित दस्तावेज, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला हो तो उसका कोई पत्रक, सेक डाटा में एन्ट्री का पत्रक, राशन कार्ड(बी.पी.एल)/राशन पर्ची/अंत्योदय कार्ड/पीडीएस/पीआईपी कार्ड तथा मनरेगा जॉब कार्ड (कार्य दिवस की एन्ट्री सहित) में से कोई एक पत्रक होना आवश्यक है। इच्छुक युवति अधिक जानकारी के लिए स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हरसूद नाका, सांई मंदिर के पास एन.व्ही.डी.ए. कॉलोनी, सिविल लाईन खण्डवा में सम्पर्क कर सकते है।

Related posts

वनांचल में लगने वाले मेले हमारी संस्कृति धरोहर है

Ravi Sahu

खाद्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट से किए घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त

Ravi Sahu

Leave a Comment