Sudarshan Today
हरसूद

वनांचल में लगने वाले मेले हमारी संस्कृति धरोहर है

शंकर सिंह सोलंकी

 

हरसूद। होली पर्व के दौरान वनांचल में लगने वाले मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है ।नई पीढ़ी इस संजोकर रखे हुए हैं ,यह समाज की परंपरा है के लिए अच्छी बात है मेलों में ,धार्मिक आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक रूप का सामंजस्य नजर आता है यह बात बुधवार को खालवा ब्लाक के ग्राम धावड़ी पहुंचे जनजाति कार्य मंत्री विजय शाह ने कहीं उन्होंने यह मेघनाथ बाबा मेले में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश और आदिवासी वर्ग की समृद्धि की कामना की मंत्री शाह ने मेले में भ्रमण कर इसके विस्तार के साथ चर्चा कर खरीददारी भी की इस अवसर पर संतोष सोनी संतोष ,सिटोके शुभम ,तिवारी जगन्नाथ यादव, गुलाब सोनी अशोक वर्मा रामप्रसाद ,कबड़े सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

Related posts

खाद्य विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट से किए घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त

Ravi Sahu

आरसेटी संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 15 मई तक आवेदन आमंत्रित

Ravi Sahu

Leave a Comment