Sudarshan Today
JHANSHI

महावीर स्वामी का जन्म कल्याण उत्सव धूमधाम से मनाया गया 

जिला ब्यूरो चीफ आनंद साहू

 

बरुआसागर जैन धर्म के वर्तमान शासक 1008 श्री वर्धमान भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री जी की भव्य शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन के नेतृत्व में नगर भ्रमण करते हुए एवं ढोल नगाड़ों से नृत्य करते हुए सभी महानुभाव मंदिर में वापिस आकर श्री महावीर स्वामी भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाते हुए जन्मभिषेक एवं शांति धारा संपन्न हुई प्रथम अभिषेक सौधर्म इन्द्र चौधरी शैलेंद्र कुमार राजेंद्र कुमार जैन ईशानेन्द समता सुकुमाल जैन धमासिया सनत इंद्र श्वेता जैन एवं महेंद्र सौम्या शैलेश जैन बंटी एवं सीमा चौधरी विमलेश कुमार जैन के द्वारा किया गया एवं शांति धारा प्रिंसी पुत्री पवन कुमार जैन गुड्डू एवं जयंती राजेंद्र स्टोर के द्वारा संपन्न की गई एवं आरती का सौभाग्य ज्योति निर्मल कुमार एवं चमर ढोलने का सौभाग्य प्राप्त किया सिंघई प्रीतेश जैन समक्ष जैन एवं जन्म कल्याण का प्रथम अर्घचढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त किया है ज्योति संतोष कुमार जैन नेहरू अलया समस्त कार्यक्रम का संचालन दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष सिंघई संदीप जैन एवं महामंत्री विनोद कुमार एडवोकेट ने किया एवं उक्त कार्यक्रम में मंदिर व्यवस्था मंत्री अमित जैन बैसाखिया विशेष सहयोग रहा

Related posts

राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी में सत्र 2023 -24 के प्रवेश प्रारंभ

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी द्वारा घर-घर संपर्क अभियान द्वारा बोर्ड बनाने का काम किया गया

Ravi Sahu

बरुआसागर स्टेशन ट्रेन की पटरी पर कट कर एक व्यक्ति ने दी जान 

Ravi Sahu

बरुआसागर नगर में एक युवक ने लगाई फांसी

Ravi Sahu

युवा समाजसेवी ललित सिंह नलवंशी भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

पैर पखारकर एवं उपहार देकर डॉ० संदीप ने वंदना को बहन के रूप में किया विदा

Ravi Sahu

Leave a Comment