Sudarshan Today
pachour

हर एक वोट कीमती है वोट जरूर करें -प्रो. राजेंद्र गुप्ता मतदाता जागरूकता कार्यशाला संपन्न

पचोर (राजेश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

भारत निर्वाचन आयोग एवं जिलाधीश राजगढ़ के आदेशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विगत दिवस वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय पचोर में प्राचार्य प्रो. आर.के. गुप्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. दिलीप गर्ग ने विद्यार्थियों से अनिवार्यता मतदान करने एवं अपने परिवार एवं गांव के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही साथ ही वोटर हेल्पलाइन एप्प एवम सी विजिल एप्प के बारे में चर्चा की अन्य वक्ताओं ने भी वोट के महत्व को बताते हुए कहा कि हर एक वोट कीमती है अतः हम वोट जरूर करें यूथ रेडक्रॉस एवं भोज प्रभारी रविंद्र मेवाड़ा ने भी विद्यार्थियों से आगामी लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से अपील की मतदान अवश्य करें कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को अनिवार्य मतदान की शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई गई इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ सदस्य सर्वश्री डॉ. ज्ञानप्रकाश यादव, रविन्द्र मेवाडा, राजेश जोशी, महेश सोनी, श्रीमती अर्चना लोधी, नारायण सिंह अहिरवार, संतोष प्रजापति, डॉ राकेश परमार, डॉ नीलम मेवार, श्रीमती मानसी दांगी प्रशांत पाटीदार श्रीमती पूजा पाटीदार दीपक मानव सुनील वर्मा, आर.के. पाटीदार विजयवर पाटीदार, निर्मल नागर जगदीश साहू हुकुमचन्द जाटव नारायण घावरी रमेशचन्द्र कोबार विनोद अहिरवाल, घनश्याम जांगड़ा सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ दिलीप गर्ग ने एवम आभार नारायण अहिरवार ने व्यक्त किया।

Related posts

बसंत का किया स्वागत मां फलोदी के प्राकृटय उत्सव पर निकाली शोभायात्रा

Ravi Sahu

अनशन के तीसरे दिन शाजापुर से रेलवे ऑफिसर चौधरी एवं जेड यू आर सी सी सदस्य तिवारी ने आकर की बात

Ravi Sahu

पुलिस विभाग का जन संवाद कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

आधी रात को निकलेगा मां अंबे का रथ हाथों से खींचेंगे सैकड़ो ग्रामीण

Ravi Sahu

एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम के प्रकाशन या प्रचार पर 30 नवम्बर तक है पूर्ण प्रतिबंध

Ravi Sahu

सरकार बनना तो छोडीए दिग्विजयसिंह अपनी जमानत बचा लें – मंत्री विश्वास सारंग 

Ravi Sahu

Leave a Comment