Sudarshan Today
pachourमध्य प्रदेश

आधी रात को निकलेगा मां अंबे का रथ हाथों से खींचेंगे सैकड़ो ग्रामीण

 

 

पचोर (सुदर्शन टुडे)। नवरात्रि के पावन पर्व पर वर्षों से चली आ रही परंपरा को श्रद्धालु आस्था और विश्वास के साथ मनाते आ रहे हैं गांव के सभी छोटे बड़े मंदिरों की रात्रि में पूजा अर्चना के साथ कोलकाता के मां अंबे के रथ की तर्ज पर पड़ाना में मां आशापुरी मित्र मंडल के द्वारा मां दुर्गा की घट स्थापना के आखिरी दिन नवमी सोमवार की मध्य रात्रि को मां अंबे का रथ नौ देवियों के स्वरूपों के साथ निकाला जायेगा सदियों से चली आ रही परंपरा को ग्रामीण आज भी बखूबी निभा रहे हैं जिसमें चलित रथ,(बैलगाड़ी) पर मां दुर्गा सप्तशती मध्य रात्रि भौंर के समय सवार होकर निकलेगी जिसको ग्रामीणों के द्वारा बाजार स्थित बैंक वाली अंबे माता की पूजा अर्चना के साथ अपने हाथों से रथ गाड़ी को खींचते हुए गांधी चौक बस स्टैंड स्थित आशापुरी मंच तक ले जाएंगे रथ यात्रा की शुरुआत अंबे माता मंदिर पर रात्रि 9:00 बजे महा आरती के बाद रात्रि 4:00 बजे से रथ यात्रा प्रारंभ होगी रथ यात्रा के मार्ग पर 125 मीटर लंबी रंगोली सजाई जाएगी जिस पर मां का चलित रथ निकलेगा आशा पूरी मंच पर रात्रि 9:00 बजे से देर रात तक भजन संध्या आयोजित होगी मां अंबे की रथ यात्रा दर्शन करने के लिए पूरा नगर रात भर जागरण करता है इस दौरान भैरव बाबा ग्रुप के द्वारा निशुल्क चाय पान की व्यवस्था रात्रि में सभी श्रद्धालुओं के लिए की जाएगी वहीं नगर सहित आसपास गांव के हजारों की संख्या में श्रद्धालु रथयात्रा में सम्मिलित होकर जय कारे के साथ मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

Related posts

अज्ञात वाहन ने गाय के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी समाज सेवियों ने डॉक्टर की मदद से रेस्क्यू कर किया इलाज

asmitakushwaha

कटनी जिले में विश्व हिंदू परिषद का हितचिंतक अभियान जारी, उमरियापान में प्रान्त मंत्री उमेश मिश्र ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

Ravi Sahu

ग्राम केवलारी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

हर विकासखंड के लिए लाड़ली बहना सेना का अलग-अलग रंग का ड्रेस कोड अपनाने वाला कटनी प्रदेश का पहला जिला

Ravi Sahu

पचोर पुलिस ने वन्य जीव हिरण का शिकार करने वाले आरोपियों को धर दबोचा

Ravi Sahu

उज्जवला गैस कनेक्शन वितरण हेतु लगेंगे शिविर

asmitakushwaha

Leave a Comment