Sudarshan Today
MANDLA

खेत खलिहान और मकान में लगी आग गृहस्थी जलकर खाक प्रशासन से लगाई गुहार

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

 

मंडला। जिले के नारायणगंज ब्लाक के टिकरिया थाना मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर ग्राम देवगांव रैयत में लगी भीषड आग लगी शिकायत कर्ता चेन सिंह वरकड़े पिता रामचरण वरकड़े द्वारा लिखित सूचना पुलिस थाना टिकरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया , बताया गया है कि,बीते दिन गुरुवार को दोपहर लगभग 12: 30बजे अचानक खेत खलियान और मकान में आग लग जाने से रबी की फसल जो कि घर से सटे खलियान में रखी थी जो गाहनी होना बाकी था,जिसमे अलग अलग फसल बटरा, चना, मसूर, गेहूं, सरसों, के साथ पानी मोटर मशीन पाइप सहित घर में रखे नगदी लगभग 30हजार और सभी अलग अलग हेक्टेयर सहित जले फसल की कीमत लगभग 3 लाख बताया जा रहा है जो जलकर राख हो गया है और घर में रखी सभी प्रकार कागज जैसे जमीनी पट्टे, राशन कार्ड आधार कार्ड सहित सभी डॉक्यूमेंट कागज भी जलकर राख हो चुके। गृहस्थी और पूरी तरह मकान भी जल जाने से घर में एक किलो राशन तक नही बचा , हालांकि शासन, प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं की गई है और न ही ग्राम पंचायत से अभी तक एक किलो राशन तक मुहैया नही कराई है। इसलिए प्रशासन से गुहार लगाई है की जल्द ही रोजमर्रा की व्यस्था की जाए।

Related posts

हमीरा सिंह कोर्राम का बीमारी के चलते निधन

Ravi Sahu

अनुभव प्रमाण पत्र और विशेष पुलिस अधिकारी संबंधित कार्य एक ही समय पर आ जाने के कारण अतिथि शिक्षकों को भारी चिंता, कहीं एक तरफ नुकसान न हो जाए अनुभव प्रमाण पत्र के लिए हद से ज्यादा परेशान किये जा रहे हैं अतिथि शिक्षक

Ravi Sahu

अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिला मण्डला में हुआ डिलिस्टिंग के विषयों पर गुप्त बैठक ,युवा नेतृत्व सुरेन्द्र सिंह सिरश्याम ने उठाया सवाल

Ravi Sahu

मंडला लोकसभा प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के समर्थन में चुनाव प्रचार प्रसार निरंतर जारी

Ravi Sahu

वन स्टॉप सेंटर सखी ने चलाया महिला महाविद्यालय, जिला चिकित्सालय एवं ऑटो स्टेंड में जागरूकता अभियान

Ravi Sahu

थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब ठिकानों पर दबिश देकर 55 लीटर शराब किया जब्त

Ravi Sahu

Leave a Comment