Sudarshan Today
NARSHINGHGARH

नृसिंह स्टेडियम में सड़क निर्माण के विरोध में उतरे आम जनमानस! खेल मैदान में विभिन्न खेलों के लिए खेल मैदान निर्धारित करने की उठाई मांग!

संकल्प मिश्रा नर- नगर नरसिंहगढ़ मैं पूर्व खिलाड़ियों तथा आमजनों द्वारा नृसिंह स्टेडियम के खेल मैदान को बचाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के नाम हर्षित चौधरी एसडीओ पीआईयू (पीडब्लूडी) को ज्ञापन सौपा जिसमे खेल मैदान में बसों के परिवहन व स्टैंड हेतु बनाई जा सड़क के निर्माण को तत्काल रोककर खेल मैदान को पूर्वानुसार सभी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध करवाये जाने तथा प्रैक्टिस हेतु 400 मीटर के छह लाइन का ट्रैक बनवाते हुए फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल खेलो के लिए स्थान चिन्हित किया जाने की मांग रखी।, पूर्व खिलाड़ी कैलाश गुप्ता, अमृतलाल वर्मा, दीपेंद्र शर्मा मनीष चोपड़ा ने आरोप लगाया कि कई महीनों से नरसिंहगढ़ क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल मैदान की सुविधाएं शासन स्तर से उपलब्ध नही होने से खिलाड़ियो अपनी खेल प्रतिभाओं को उभार नही पा रहे है इसके लिए कुछ खिलाड़ियो को महानगरों की तरफ जाना पड़ रहा है। इधर पीडब्ल्यूडी एसडीओ हर्षित चौधरी का कहना है कि खेल मैदान में सड़क निर्माण को रोकने के संबंध में जो आवेदन दिया गया है उसे संबंधित वरिष्ठ कार्यालय की ओर प्रेषित किया जा रहा है। अब देखना होगा प्रशासन वी स्कूल शिक्षा विभाग स्टेडियम के खेल मैदान को लेकर क्या कार्रवाई करते हैं क्या खेल मैदान को बचाया जाएगा या खेल मैदान में बसों के लिए सड़क बनाकर खेल मैदान के आकार को कम कर दिए जाएं

Related posts

साहू समाज नरसिंहगढ़ अध्यक्ष द्वारा पद भार ग्रहण कर बनाई गई नवीन कार्यकारिणी

Ravi Sahu

विधायक नरसिंहगढ़ द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता

Ravi Sahu

नरसिंहगढ क्षैत्र की 09 बडी नकबजनी का खुलासा

Ravi Sahu

राज पाट छोड़ सारा वन में करे गुज़ारा राम सा हर पुत्र बलिदानीं होना चाहिए – एस्तोमर की क़लम. ( आभिषेक सिंह तोमर )

Ravi Sahu

विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

नरसिंहगढ़ पटवारी संघ ने रंगोली के माध्यम से शासन से की मांग पूर्ण करने‌ की अपील

Ravi Sahu

Leave a Comment